All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Fixed Deposit: बस दो दिन बाकी…बंद हो जाएगी FD पर ज्यादा ब्याज देने वाली ‘SBI उत्सव स्पेशल स्कीम’

SBI

SBI Utsav Special Fixed Deposit: भारतीय स्टेट बैंक ने इस साल आजादी की 75 वर्षगांठ के अवसर पर ‘उत्सव डिपॉजिट’ योजना की शुरुआत सीमित अवधि के लिए की थी. 15 अगस्त, 2022 से जारी यह योजना 28 अक्टूबर, 2022 तक चलेगी.

ये भी पढ़ें Bhai Dooj 2022: भाई दूज आज नहीं, कल मनाना है शुभ, जानें कारण और देखें मुहूर्त

नई दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की उत्सव डिपॉजिट स्कीम 28 अक्टूबर को बंद होने जा रही है. उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट योजना में 1,000 दिनों की एफडी पर एसबीआई प्रति वर्ष 6.10 फीसदी की दर से ब्याज देने की पेशकश कर रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिक 0.50% का अतिरिक्त ब्याज दर प्राप्त करने के पात्र होंगे.

भारतीय स्टेट बैंक ने इस साल आजादी की 75 वर्षगांठ के अवसर पर ‘उत्सव डिपॉजिट’ योजना की शुरुआत सीमित अवधि के लिए की थी. 15 अगस्त, 2022 से जारी यह योजना 28 अक्टूबर, 2022 तक चलेगी.

ये भी पढ़ें– मंदी की ओर बढ़ रही है दुनिया, महंगाई कम नहीं होने तक बढ़ती रहेंगी ब्याज दरें- सर्वे में अर्थशास्त्रियों का अनुमान

SBI Utsav FD से जुड़ी जानकारी, अहम लाभ और शर्तें

  • इस योजना के तहत होने वाले फिक्स डिपॉजिट की अवधि 1000 दिन होगी.
  • पात्रता- एनआरओ टर्म डिपॉजिट्स समेत डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट्स (2 करोड़ रुपये से कम), न्यू और रिन्यूअल डिपॉजिट्स, केवल टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट
  • ब्याज की दर और भुगतान- उत्सव एफडी स्कीम पर 1,000 दिनों तक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.10 फीसदी की दर से वार्षिक ब्याज मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिक 0.50% अतिरिक्त ब्याज के लिए पात्र होंगे. इस योजना में ब्याज का भुगतान मासिक, त्रैमासिक या अर्धवार्षिक आधार पर किया जाएगा – परिपक्वता पर.
  • इसके अलावा तय अवधि से पहले भुगतान से जुड़ी शर्तें टर्म डिपॉजिट जैसी ही रहेंगी.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top