All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Currency: BJP नेता ने नोट पर लगाई शिवाजी और PM मोदी की तस्वीर, कर डाली ये मांग

Indian Currency

Indian Note: बीजेपी नेता राम कदम (Ram Kadam) ने शिवाजी और पीएम मोदी की तस्वीर लगे नोट शेयर किए हैं और कहा है कि उनकी तस्वीर देश के करोड़ों लोगों को प्रेरणा देगी.

Ram Kadam on Indian Currency: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग के बाद सियासत बढ़ती जा रही है. अब कांग्रेस और बीजेपी ने भी अपनी मांग रखी है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने करेंसी पर बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो लगाने की मांग की है तो बीजेपी नेता राम कदम (Ram Kadam) ने शिवाजी और पीएम मोदी की तस्वीर लगे नोट शेयर किए हैं.

ये भी पढ़ें–:Indian Railways: छठ पूजा पर लाखों रेल यात्र‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, रेल मंत्री ने खुद क‍िया यह बड़ा ऐलान

राम कदम ने शेयर की नोट की फोटो

बीजेपी विधायक राम कदम (Ram Kadam) ने ट्वीट कर कहा, ‘ओछी राजनीति से प्रेरित कुछ नेताओं ने देवी-देवताओं की तस्वीर नोट पर  होनी चाहिए यह मांग चुनाव देखकर की. किंतु वे दिल के ईमानदारी से बात करते तो देश उसे स्वीकार करता. पर उनका अतीत बताता है कि उन्हे केवल चुनाव में हमारे देवी-देवता याद आते हैं. यद्यपी हमारे महापुरुष शिवाजी महाराज, डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर, सावंत्र्यवीर सावरकर उनकी तस्वीर देश के करोड़ों लोगों को प्रेरणा देगी. इस बात को कोई नकार नहीं सकता. वे हम सभी के लिए वंदनीय है. हमारे  देश को विश्व गौरव दिलाने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महान त्याग, समर्पण परिश्रम की निरंतर पराकाष्ठा हम कैसे नकार सकते  हैं. न केवल देश बल्कि सारा विश्व सहत्र युगों तथा मनमन्वंतर तक मोदीजी के भारत को महान बनाने के प्रयासों को याद करेगा.’

ये भी पढ़ें–:Indira Gandhi International Airport: प्‍लेन से सफर करने वालों के ल‍िए अपडेट, IGI दुन‍िया का 10वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट

मनीष तिवारी ने  की आंबेडकर की फोटो लगाने की मांग

सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की नोटों पर गणेश-लक्ष्मी की तस्वीर लगाने की मांग पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने ट्वीट किया है और करेंसी पर बाबा साहेब आंबेडकर (Dr BabaSahib Ambedkar) की फोटो लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एक तरफ महात्मा गांधी की फोटो हो, दूसरी तरफ बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो लगाई जाए.

ये भी पढ़ें–:बादशाह बनेगा डाबर! 25 हजार करोड़ के मसाला बाजार में धमाकेदार एंट्री, क्या होगा शेयर पर असर? जानें

मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने ट्वीट कर कहा, ‘नोटों की नई श्रृंखला पर डॉ बाबासाहब अम्बेडकर की तस्वीर क्यों नहीं? एक तरफ महात्मा गांधी और दूसरी तरफ डॉ. अम्बेडकर. अहिंसा, संविधानवाद और समतावाद एक अद्वितीय संघ में विलीन हो रहे हैं, जो आधुनिक भारतीय प्रतिभा को पूरी तरह से जोड़ देगा.’

ये भी पढ़ें Stock Market Opening : शेयर बाजार की बड़ी छलांग, सेंसेक्‍स फिर 60 हजार के करीब, देखें मुनाफे वाले स्‍टॉक

केजरीवाल ने की लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाने की मांग

दरअसल, ये पूरी बहस दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग से शुरू हुई थी. बुधवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने नोटों पर  गांधीजी के साथ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटो लगाने की मांग की. केजरीवाल ने  कहा कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर रहेगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश की तस्वीर रहेगी तो इससे पूरे देश को आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने कहा कि लक्ष्मीजी को समृद्धि की देवी माना जाता है और गणेशजी सभी परेशानियों को दूर करते हैं. इसलिए उन दोनों की तस्वीर नोट लगनी चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top