All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Opening : शेयर बाजार की बड़ी छलांग, सेंसेक्‍स फिर 60 हजार के करीब, देखें मुनाफे वाले स्‍टॉक

भारतीय शेयर बाजार ने आज ग्‍लोबल मार्केट के दबाव के बावजूद बढ़त बनाई और सेंसेक्‍स फिर 60 हजार के करीब ट्रेड करने लगा. आज के कारोबार में सबसे ज्‍यादा उछाल मेटल इंडेक्‍स में दिख रहा जहां 2 फीसदी से अधिक मजबूती है. हालांकि, चेन्‍नई पेट्रोलियम के शेयरों में 10 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें Gold-Silver Price Today : छठ के लिए खरीदना है सोना, आज और हो गया सस्‍ता, चेक करें ताजा रेट

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने बृहस्‍पतिवार सुबह ग्‍लोबल मार्केट के दबाव के बावजूद जबरदस्‍त बढ़त बनाई. सेंसेक्‍स 350 अंकों की उछाल के साथ एक बार फिर 60 हजार के करीब पहुंच गया है, जबकि निफ्टी ने 17,700 का आंकड़ा पार कर लिया. पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्‍स करीब 300 अंक टूट गया था, लेकिन आज निवेशकों का पॉजिटिव सेंटिमेंट बाजार के काम आया और बढ़त बनाई.

सेंसेक्‍स आज सुबह 248 अंकों की बढ़त के साथ 59,792 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू की, जबकि निफ्टी 115 अंक चढ़कर 17,771 पर खुला और कारोबार शुरू किया. निवेशकों ने आज शुरुआत से ही खरीदारी बनाए रखी जिससे ग्‍लोबल मार्केट के दबाव का असर बाजार पर नहीं दिखा. लगातार खरीदारी से सुबह 9.28 बजे सेंसेक्‍स 345 अंक चढ़कर 59,888 के स्‍तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 105 अंकों की तेजी के साथ 17,761 पर कारोबार करने लगा.

आज इन कंपनियों में कमाई
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही JSW Steel, Hindalco Industries, Kotak Mahindra Bank, HDFC और Tata Steel जैसी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया और जमकर हुई खरीदारी से ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में आ गए.

वहीं, NTPC, Infosys, ONGC, Power Grid Corporation और HDFC Life जैसी कंपनियों के शेयरों में खूब बिकवाली हुई, जिससे ये स्‍टॉक्‍स टॉप लूजर बन गए. आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100 और स्‍मॉलकैप 100 पर भी 0.3 फीसदी का उछाल दिख रहा है.

किस सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा तेजी
आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखें तो सबसे ज्‍यादा उछाल निफ्टी मेटल इंडेक्‍स में देख दिख रहा है. यह सेक्‍टर 2 फीसदी उछाल पर है, जबकि अन्‍य सभी सेक्‍टर में भी तेजी नजर आ रही है. आज डाबर के शेयरों में सुबह ही 2 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल दिखा है, जबकि ग्‍लैंड फार्मा के स्‍टॉक्‍स 7 फीसदी टूटते नजर आए. रियल्‍टी सेक्‍टर की कंपनियों में भी आज तेजी दिख रही है.

ये भी पढ़ें – PNB FD Rates: एक हफ्ते में दूसरी बार बैंक ने दी कस्टमर्स को गुड न्यूज, बढ़ा दी ब्याज दरें, यहां जानें लेटेस्ट रेट

एशियाई बाजारों में भी उछाल
एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार आज सुबह बढ़त पर खुले और हरे निशान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने 0.57 फीसदी की बढ़त बनाई है तो जापान का निक्‍केई 0.05 फीसदी के नुकसान पर ट्रेडिंग कर रहा है. ताइवान का शेयर बाजार 1.29 फीसदी की बढ़त पर है तो दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी 1.41 फीसदी के उछाल पर ट्रेडिंग कर रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top