All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Indira Gandhi International Airport: प्‍लेन से सफर करने वालों के ल‍िए अपडेट, IGI दुन‍िया का 10वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट

IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI) ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. यह अक्टूबर में दुनिया के 10वें सबसे व्यस्त हवाईअड्डे के रूप में उभरा है. वैश्विक यात्रा से संबंधित आंकड़े उपलब्ध कराने वाली संस्था ऑफिशियल एयरलाइन गाइड (OAG) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. रिपोर्ट में कहा गया, ‘दिल्ली का हवाईअड्डा कोविड-19 महामारी से पहले यानी अक्टूबर 2019 में 14वां सबसे व्यस्त हवाईअड्डा था.’

ये भी पढ़ें–:बादशाह बनेगा डाबर! 25 हजार करोड़ के मसाला बाजार में धमाकेदार एंट्री, क्या होगा शेयर पर असर? जानें

दुबई का हवाई अड्डा दूसरे स्थान पर
हार्ट्सफील्ड जैक्सन का अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अक्टूबर में सबसे व्यस्त हवाईअड्डा रहा है. इसके बाद दुबई और तोक्यो हनेडा हवाई अड्डा दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. रिपोर्ट में छठे स्थान पर लंदन हीथ्रो हवाई अड्डा है. इसके बाद सातवें स्थान पर शिकागो ओ’हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है और लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नौवें स्थान पर है. ओएजी की रैंकिंग इस साल अक्टूबर और अक्टूबर 2019 में निर्धारित एयरलाइन क्षमता की तुलना के आधार पर जारी की गई है.

ये भी पढ़ें Stock Market Opening : शेयर बाजार की बड़ी छलांग, सेंसेक्‍स फिर 60 हजार के करीब, देखें मुनाफे वाले स्‍टॉक

वैश्विक यात्रा संबंधी आंकड़े उपलब्ध कराने वाली संस्था ऑफिशियल एयरलाइन गाइड (OAG) ने रिपोर्ट में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (IGI) दुनिया के 10वें सबसे व्यस्त हवाईअड्डे के रूप में उभरा है. ओएजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘शीर्ष 10 हवाई अड्डों में से छह अक्टूबर 2019 की तुलना में इस महीने दुनिया भर के शीर्ष दस सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक थे.

ये भी पढ़ें – Gold-Silver Price Today : छठ के लिए खरीदना है सोना, आज और हो गया सस्‍ता, चेक करें ताजा रेट

शीर्ष 10 हवाई अड्डों में डलास/फोर्ट वर्थ (12वें से चौथे तक), डेनवर (20वें से पाचवें तक), इस्तांबुल (13वें से आठवें स्थान तक) और दिल्ली (14वें से 10वें स्थान तक) ऐसे हवाई अड्डे हैं जिनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है.” ओएजी के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे के लिए सीटों की संख्या 34,13,855 थी. ओएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि रिपोर्ट में छठे स्थान पर लंदन हीथ्रो हवाई अड्डा है. इसके बाद सातवें स्थान पर शिकागो ओ’हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है और लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नौवें स्थान पर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top