PM Kisan yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त इस बार बहुत से किसानों को नहीं मिली है. इसका कारण किसानों का ई-केवाईसी और लैंड वेरिफिकेशन न कराना है. जो किसान ये दोनों काम कर लेंगे, उन्हें अब भी पैसे मिल जाएंगे.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 12वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अक्टूबर को जारी कर दी थी. इस बार देश के किसानों के खातों में 16,000 करोड़ रुपये डाले गए हैं. पीएम किसान योजना का लाभ लेने से इस बार करीब 2.62 करोड़ किसान वंचित रह गए हैं. इनके खाते में 12वीं किस्त की राशि नहीं आई है. हालांकि, इन किसानों को निराश होने की जरूरत नहीं है. जिन किसानों को अभी तक पीएम किसान की 12वीं किस्त नहीं मिली है, उनके खातों में 30 नंवबर तक पैसे डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें– हेल्थ-जनरल इंश्योरेंस खरीदने के इस नये नियम से होगा बड़ा फायदा, 1 नवंबर से पूरी करनी होगी ये शर्त
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे जारी करने के लिए e-KYC जरूरी कर दिया था. बहुत से किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराया था. इसी तरह बहुत से किसानों का लैंड वेरिफिकेशन नहीं हुआ था. इस वजह से उनके खातों में 12वीं किस्त के 2,000 रुपये नहीं डाले गए. पीएम किसान योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को 6,000 रुपये देती है. यह राशि साल में 3 दिन किस्तों के माध्यम से दी जाती है.
करना होगा यह काम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तहत जिन किसानों के खाते में 12वीं किस्त की राशि नहीं आई है, उन किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. जिन किसानों ने योजना के तहत ई-केवाईसी करवा रखा था और उसके बाद भी किस्त नहीं आई है, उसका कारण जमीन का वेरिफिकेशन ना कराना है. ऐसे किसानों को कृषि विभाग कार्यालय में जाकर अपनी भूमि का वेरिफिकेशन करवाना होगा. लैंड वेरिफिकेशन के लिए किसान को मुरब्बा नंबर और उसमें उसके नाम किले के नंबर का विवरण देना होगा.
कागजात करें चेक
ऐसे भी बहुत से किसान हैं, जिन्होंने ई-केवाईसी करवा रखी है और उनकी जमीन का भी वेरिफिकेशन भी हो चुका है, परंतु उनको फिर भी 12वीं किस्त नहीं मिली है. इसकी वजह किसान द्वारा दी गई जानकारियों में त्रुटि होना हो सकता है. जैसे पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन कराते वक्त कोई जानकारी भरने में गलती करना, अपना पता या बैंक अकाउंट की जानकारी गलत दे देना हो सकता है. अगर आपका भी पैसा नहीं आया है तो पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपने द्वारा दर्ज की गई जानकारियों को जांच लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें– Swiggy को तगड़ा झटका! 900 रेस्टोरेंट हुए ऐप से बाहर, कस्टर नहीं ले पाएंगे डिस्काउंट
ऐसे देखें स्टेटस
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- दाईं तरफ फॉर्मर कॉनर्र लिखा नजर आएगा. इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर आपको आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का ऑप्शन नजर आएगा.
- आधार नंबर दर्ज कर गैट डेटा पर क्लिक करें.
- आपकी सारी जानकारी और आपको मिली पीएम किसान की किस्तों का विवरण सामने आ जाएगा.
- यहां पर देखें कि आपके द्वारा दी गई सारी जानकारियां सही हैं या नहीं.