All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks to buy: ICICI Direct ने अगले 3 महीने के लिए SBI में दी खरीद की सलाह, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीद

Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अगले तीन महीने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निवेश की सलाह दी है. इस शेयर ने टेक्निकल आधार पर ब्रेक आउट दिया है और तेजी की स्थिति में पहली बार 600 के स्तर को पार करेगा.

ये भी पढ़ें-:7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की लॉटरी! DA बढ़ने से खाते में आई मोटी रकम; देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट

Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने बीते हफ्ते ग्लैडिएटर स्टॉक के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सलेक्शन किया है. इस शेयर में अगले तीन महीने के लिए निवेश की सलाह दी गई है. ब्रोकरेज ने कहा कि देश के सबसे बड़े बैंक का बैलेंस शीट करीब 50 लाख करोड़ रुपए का है. इसका रिटेल पोर्टफोलियो काफी मजबूत है, साथ ही ऑपरेशन के आधार पर यह सबसे अच्छा PSU बैंक है. वित्त वर्ष 2022 से 2024 के बीच बैंक की कमाई का ग्रोथ सालाना आधार पर 11 फीसदी रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें–:Post Office में लगाना है पैसा तो ये हैं तीन दमदार स्कीम, गारंटी के साथ मिलेगा रिटर्न

634 रुपए तक पहुंच सकता है शेयर

अगले तीन महीने के लिए टार्गेट प्राइस 634 रुपया रखा गया है. यह शेयर अभी तक 600 रुपए के स्तर को पार नहीं किया है. अगर ऐसा होता है तो यह पहली दफा होगी. 568-580 रुपए के दायरे में इस स्टॉक में खरीद की सलाह है. बीते हफ्ते यह शेयर 570 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस 11.2 फीसदी ज्यादा है. गिरावट की स्थिति में 546 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 586 रुपए और न्यूनतम स्तर 425 रुपए है. इस साल अब तक इस शेयर में 24 फीसदी की तेजी आई है. टेक्निकल आधार पर स्टेट बैंक के शेयर ने 546 रुपए के महत्वपूर्ण अवरोध को तोड़ा है. यह पिछले 12 महीने का रेंज बाउंड ब्रेक आउट है.

ये भी पढ़ें आधा हो जाएगा आपके बिजली का बिल! लेकिन करने होंगे ये काम, जानिए बड़ी बचत के आसान तरीके

इस शेयर ने रेंज बाउंड तोड़ा है

बीते तीन सप्ताह से यह शेयर 520-542 रुपए के दायरे में ट्रेड कर रहा था. जब इसने 542 का स्तर तोड़ा तो यह 584 रुपए की तरफ बढ़ा. इस स्तर को तोड़ने के बाद यह नई राह पर आगे बढ़ेगा. चार सप्ताह में यह शेयर  जितना फिसला, उसे केवल दो हफ्ते में रिकवर कर लिया गया है. इससे पता चलता है कि रिकवरी की रफ्तार तेज है. अन्य टेक्निकल इंडिकेटर MACD के मुताबिक, इसने नौ कारोबारी सत्रों के ऐवरेज को पार किया है. इससे पता चलता है कि इसमें नई तेजी आएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top