Train Cancelled Today: कैंसिल और देरी से चल रही गाड़ियों में मेल एक्सप्रेस, स्पेशल और सुपर फास्ट कैटेगरी की ट्रेनें शामिल हैं. ये गाड़ियां महाराष्ट्र, उत्तर-प्रदेश, बिहार, पंजाब , झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों की ओर आने-जाने वाली हैं.
नई दिल्ली. छठ पर्व और त्योहारी सीजन में ट्रेनों का आवागमन फिर प्रभावित हुआ है. कुछ गाड़ियां देरी से चल रही है जबकि भारतीय रेलवे ने 88 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और 22 गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है. इस असुविधा के चलते आज लाखों रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें– 1 नवंबर से होंगे ये बड़े बदलाव! जिनका आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, पढ़िए आपके काम की खबर
कैंसिल और देरी से चल रही गाड़ियों में मेल एक्सप्रेस, स्पेशल और सुपर फास्ट कैटेगरी की ट्रेनें शामिल हैं. ये गाड़ियां महाराष्ट्र, उत्तर-प्रदेश, बिहार, पंजाब , झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों की ओर आने-जाने वाली हैं.
देरी से चल रही हैं 16 ट्रेनें
31 अक्टूबर को 16 गाड़ियां देरी चल रही है. इनमें आनंद विहार टर्मिनल से पटना जंक्शन जाने वाली सुपरफास्ट स्पेशल 6 घंटे लेट है. वहीं, भाटनी-वाराणसी एक्सप्रेस, मऊ-छपरा, फिरोजपुर-लुधियाना, अहमदाबाद-हावड़ा, अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस भी तीन घंटे से लेकर 1 घंटे की देरी से चल रही है. इन गाड़ियों में देरी होने से दिल्ली, बिहार और पंजाब समेत अन्य राज्यों से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए सफर पर निकलने से पहले अपनी गाड़ी का स्टेटस जरूर चेक करें.
आज देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट (NTES)
88 ट्रेनों को किया गया कैंसिल
वहीं, भारतीय रेलवे ने आज 88 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इनमें पुणे-दानापुर स्पेशल, पठानकोट-ज्वालामुखी एक्सप्रेस, पठानकोट-जोगिंदर नगर एक्सप्रेस और आनंद विहार टर्मिनल- उधमपुर स्पेशल समेत अन्य गाड़ियां शामिल हैं. ये सभी ट्रेनें मुख्यतः बिहार, यूपी, दिल्ली और पंजाब के कई शहरों से होकर गुजरती हैं.
ये भी पढ़ें– PMMSY: इस योजना के तहत मछली पालन पर सरकार देती है 60% तक सब्सिडी, ऐसे करें अप्लाई
आज कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची (NTES)
22 गाड़ियां आंशिक रूप से रद्द
31 अक्टूबर को रेलवे ने 22 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है यानी ये गाड़ियां कुछ स्टेशनों से नहीं चलेगी. इनमें वाराणसी-पटना मेमू पैसेंजर, पुरुलिया-आसनसोल स्पेशल, हिसार-रेवाड़ी एक्सप्रेस, जैजोन दोआबा-जालंधर सिटी स्पेशल, काठगोदाम-मुरादाबाद स्पेशल शामिल हैं.
इंडियन रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्टेड ट्रेनों की जानकारी दी गई है. आप https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर विजिट करके ट्रेनों का करंट स्टेटस जान सकते हैं.