All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

1 नवंबर से होंगे ये बड़े बदलाव! जिनका आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, पढ़िए आपके काम की खबर

money

Rules chaging from 1st november: अक्टूबर का महीना त्योहारों के साथ कब खत्म हो गया पता ही नहीं चला. आज यानी 30 अक्टूबर महीने का आखिरी दिन है. अब 11वें महीने यानी कल से नवंबर की शुरुआत हो रही है. हर नए महीने की शुरुआत में कुछ नए बदलाव आते हैं जिनके बारे में हम समय-समय पर आपको जानकारी देते रहते हैं. ये बदलाव आपकी जेब-जिंदगी और जरूरत से जुड़ें हुए हैं. इस बार कुछ आर्थिक बदलाव ऐसे हैं जो आप पर सीधा असर डाल सकते हैं. आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में.  

1/5

1 नवंबर से हेल्थ व जनरल इंश्योरेंस क्लेम के लिए भी KYC अनिवार्य

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) 1 नवंबर से बीमाकर्ताओं के लिए KYC (नो योर कस्टमर) विवरण देना अनिवार्य कर सकती है. अभी तक नॉन लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय केवाईसी विवरण देना स्वैच्छिक है जो पहली नवंबर से अनिवार्य किया जा सकता है. नए और पुराने दोनों कस्टमर्स के लिए केवाईसी से जुड़े नियम अनिवार्य किए जा सकते हैं. इसके तहत इंश्योरेंस क्लेम करते समय अगर केवाईसी डॉक्यूमेंट पेश नहीं किए तो आपका क्लेम खारिज हो सकता है.

ये भी पढ़ें– Rupay, Visa, और Mastercard कौन सा डेबिट कार्ड है आपके पास? क्या पता है इनमें फर्क क्या होता है?

2/5

बदल जाएंगी गैस सिलेंडर की कीमतें

हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है. ऐसे में 1 नवंबर को भी तेल कंपनियों द्वारा LPG गैस सिलेंडर के नए दाम जारी किए जाएंगे. 1 नवंबर को 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर दोनों की ही कीमतों में बदलाव हो सकता है. इस महीने की पहली तारीख को भी कॉमर्शियल गैंस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी.   

3/5

ट्रेनों की नई टाइमिंग

1 नवंबर से ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव भी होने जा रहा है. भारतीय रेलवे देशभर में ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव करने जा रहा है. पहले 1 अक्टूबर से ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होने वाला था, लेकिन किन्हीं कारणों से 31 अक्टूबर की तारीख आगे तय की गई है. अब 1 नवंबर से नई समय सारिणी लागू की जाएगी. इसके बाद 13 हजार यात्री ट्रेनों के समय और 7 हजार मालगाड़ी के समय बदलेंगे. देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय भी 1 नवंबर से बदल जाएगा. 

ये भी पढ़ें– Tax Saving Mutual Fund: Tax बचाने के लिए कारगर है ये फंडा, बचत के साथ कमाई का भी मिलेगा शानदार मौका

4/5

बिजली पर सब्सिडी मिलना हो जाएगी बंद

राजधानी दिल्ली के लोगों के 1 अक्टूबर से बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी मिलना बंद हो जाएगी. दरअसल अब दिल्ली के लोगों को महीने भर के लिए 200 यूनिट फ्री बिजली लेने के लिए रजिस्ट्र947शन कराना पड़ता है. रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है. ऐसे में जो भी रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाते हैं उनको अक्टूबर में बिजली सब्सिडी का फायदा नहीं मिल पाएगा.   

5/5

गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए देना होगा OTP

1 नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी से जुड़ी प्रक्रिया में भी बदलाव होने जा रहा है. गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. जब सिलेंडर डिलीवरी के लिए आएगा तो आपको इस ओटीपी को डिलीवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा. एक बार इस कोड का सिस्टम से मिलान हो जाने पर ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी ही मिलेगी.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top