अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव (Gold-Silver Price) उलट चाल चले हैं. सोने में जहां आज भी गिरावट आई है, वहीं चांदी का रेट तेज है. ग्लोबल मार्केट में भी सोने का हाजिर भाव आज 0.35 फीसदी गिरकर 1,637.83 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
नई दिल्ली. भारतीय बाजार में आज मंगलवार, 1 नवंबर को सोने का भाव कमजोरी के साथ खुला है, वहीं चांदी में अच्छी तेजी आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी यही ट्रेंड है. सोने का भाव वहां भी लुढ़का है और चांदी का रेट तेज है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 0.02 फीसदी टूटा है. वहीं, चांदी का रेट आज एमसीएक्स पर 0.76 फीसदी चढ़कर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें– Investment Tips: पब्लिक प्रोविडेंट फंड की महिमा है अपरंपार, इन 10 बेनिफिट्स के लिए इसमें करें निवेश
मंगलवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:05 बजे 12 रुपये टूटकर 50,310 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने का भाव आज 50,351 रुपये पर खुला था. खुलने के बाद एक बार यह 50,283 रुपये तक चला गया. लेकिन थोड़ी देर बाद यह कुछ संभला और 50,310 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी सोने से उल्टी दिशा में चली है. चांदी का रेट आज 441 रुपये उछलकर 58,119 रुपये हो गया है. चांदी का भाव 57,960 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 58,257 रुपये तक चला गया. लेकिन बाद में चांदी का रेट थोड़ा गिरकर 58,119 रुपये पर ट्रेड करने लगा.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी चमकी, सोना गिरा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव उलट चाल चले हैं. सोने में जहां आज भी गिरावट आई है, वहीं चांदी का रेट तेज है. सोने का हाजिर भाव आज 0.35 फीसदी गिरकर 1,637.83 डॉलर प्रति औंस हो गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज तेजी लिए हुए है. चांदी का हाजिर भाव आज 0.77 फीसदी टूटकर 19.36 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
सोमवार को गिरा था हाजिर भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 146 रुपये की गिरावट के साथ 50,612 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,758 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. बाजार जानकारों का मानना है कि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के बढ़ने और डॉलर इंडेक्स के मजबूत होने से सोने का भाव दबाव में है.