All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

IndiGo ने शुरू की देश के दो खास शहरों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट, पैसेजंर्स को मिलेंगे कई ऑप्शन

indigo

इंडिगो (IndiGo) यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए देश के दो खास शहरों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है. इंडिगो द्वारा शुरू की गई नई फ्लाइट्स के रेट्स भी काफी उचित रखे गए हैं.

नई दिल्ली. फेस्टिव सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बजट एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने कई रूट्स पर नई डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत की है. इंडिगो मंगलवार को देश के दो खास शहरों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है. इंडिगो द्वारा शुरू की गई नई फ्लाइट्स के रेट्स भी काफी उचित रखे गए हैं. इससे पैसेंजर्स को आने वाले दिनों में काफी सुविधा होने वाली है.

ये भी पढ़ें– टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर! IT डिपार्टमेंट ने जारी किया कॉमन ITR फॉर्म का ड्राफ्ट, टैक्स भरना होगा आसान

घरेलू कनेक्टिविटी को मजबूत करने और पैसेंजर्स को मैक्सिमम डेस्टिनेशंस के लिए डायरेक्ट फ्लाइट लेने में सुविधा प्रदान करने के लिए,घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने इंदौर-चंडीगढ़ के बीच डायरेक्ट फ्लाइट (Chandigarh to Indore non stop flights) शुरू की हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और इंदौर के दूसरे गणमान्य व्यक्तियों ने मंगलवार को समारोह की शोभा बढ़ाई.

पैसेंजर को मिलेंगे कई ऑप्शन
नई फ्लाइट न सिर्फ ज्यादा पैसेंजर बढ़ाएगी बल्कि पैसेंजर को कई ऑप्शन भी मिल पाएंगे. इंडिगो के मुताबिक फ्लाइट्स को इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि बिजनेस के सिलसिले में ट्रैवल करने वाले पैसेंजर और बाकी पैसेंजर को ट्रैवलिंग के दौरान आराम मिल सके. इंडिगो द्वारा शुरू की गई नई फ्लाइट्स के रेट्स भी काफी उचित रखे गए हैं.

ये भी पढ़ें– RBI मॉनिटरी पॉलिसी से पहले इन 5 बैंकों ने MCLR बढ़ाया, जानिए अब कौन बैंक किस दर पर लोन दे रहा है

मुंबई और ग्वालियर के बीच भी सीधी उड़ानें शुरू की हैं
लगभग 280 विमानों के अपने बेड़े के साथ, एयरलाइन 1,600 से अधिक दैनिक उड़ानें संचालित कर रही है और 74 घरेलू गंतव्यों और 26 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ रही है. एयरलाइन ने हाल ही में मुंबई और ग्वालियर के बीच भी सीधी उड़ानें शुरू की हैं. ये उड़ानें सप्ताह में चार बार सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होंगी.

इस तरह कर सकते टिकट बुक
यात्री इंडिगो की फ्लाइट के लिए एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. इसी तरह, स्पाइसजेट की नई डायरेक्ट फ्लाइट के लिए https://www.spicejet.com/ पर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top