All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

DTC News: डीटीसी की सभी बसों में सफर करना हुआ और आसान, अब घर बैठे लें टिकट और एक दिन का पास

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में डीटीसी की सभी बसों (DTC Buses) में अब आप घर बैठे ही ‘वन दिल्ली ऐप’ (One Delhi App) के जरिए टिकट (Tickets) ले सकते हैं. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Transport Minister Kailash Gahlot) ने दिल्ली ऐप का अपग्रेडेड संस्करण लॉन्च किया है. इस साल के शुरुआत से ही दिल्ली में ई-टिकटिंग (E-Ticketing) का ट्रायल किया जा रहा था.

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में डीटीसी की सभी बसों (DTC Buses) में अब आप घर बैठे ही ‘वन दिल्ली ऐप’ (One Delhi App) के जरिए टिकट (Tickets) ले सकते हैं. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Transport Minister Kailash Gahlot) ने दिल्ली ऐप का अपग्रेडेड संस्करण लॉन्च किया है. इस साल के शुरुआत से ही दिल्ली में ई-टिकटिंग (E-Ticketing) का ट्रायल किया जा रहा था. पिछले कई महीनों से दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (Delhi Transport Corporation) चार्टर ऐप (Chartr App) के जरिए कुछ बसों में कॉन्टैक्टलेस टिकट सिस्टम (Contactless Ticketing System) का ट्रायल चल रहा था. इस सिस्टम के पूरी तरह से लागू हो जाने के बाद अब आपको बस कंडक्टर से टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप चार्टर ऐप से टिकट ले कर सफर कर सकते हैं.

गौरतलब है कि कॉन्टैक्टलेस टिकट सिस्टम का सबसे पहला ट्रायल पिछले साल कोविड-19 महामारी के बीच क्लस्टर बसों और बाद में डीटीसी की कुछ बसों में शुरू किया गया था. अब यह सुवधा डीटीसी की सभी 3760 बसों में शुरू हो चुकी है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि इस ऐप पर पिछले तीन सालों से काम कर रहे थे. अब यह पूरा हो गया है और डीटीसी की सभी बसों में एक ही जगह सारी सुविधाएं मिलेंगी. इस सुविधा के शुरू होने से अब आप बस स्टॉप पर खड़े हो कर आने वाले बसों की लाइव लॉकेशन के साथ उसके पहुंचने की जानकारी ले सकेंगे.

dtc news, dtc bus, delhi business news, Delhi Government, Delhi transport department, डीटीसी, डीटीसी न्यूज, ऐप से मिलेगा टिकट, दिल्ली वन मोबाइल ऐप, दिल्ली वन ऐप्प, क्लस्टर बस, सीएनजी बस, इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट, दिल्ली सरकार, केजरीवाल सरकार, कैलाश गहलोत, दिल्ली परिवहन विभाग, घर बैठे कैसे मिलेगा टिकट, वन दिल्ली मोबाइल ऐप

डीटीसी की सभी 7400 बसों की लाइव लोकेशन के साथ रूट का पता ऐप के जरिए ले सकते हैं. (Credit- Twitter/@Gulzar_sahab)

‘वन दिल्ली मोबाइल ऐप’ से अब घर बैठे लें डीटीसी बसों का टिकट
कैलाश गहलोत ने इस मौके पर कहा है कि राजधानी में अब एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए डीटीसी की सभी 7400 बसों की लाइव लोकेशन के साथ रूट का पता ऐप के जरिए ले सकते हैं. अगर महिला यात्री इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें टिकट का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. इसके साथ ही यात्रा करने वालों को इस ऐप से रोज का पास भी बनेगा. यह सुविधा फिलहाल दिल्ली की सभी डीटीसी बसों में ही मिलेंगी. क्लस्टर बसों के लिए इस ऐप के जरिए अभी टिकट ही मिलेगा.

इस ऐप के जरिए मिलेंगी और सारी जानकारियांdelhi-ncrdelhi
दिल्ली में अगर आप एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं तो इस ऐप के जरिए बस रूट नंबर और ट्रिप प्लान का विकल्प भी चुन सकते हैं. इसके साथ ही वन दिल्ली ऐप पर आपको इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए सार्वजनिक ई-वाहन चार्जिंग प्वाइंट की जानकारी भी ले सकते हैं. साथ ही आने वाले दिनों में आप इन चार्जिंग स्टेशनों पर अपने प्वाइंट की बुकिंग भी कर सकेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top