All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! PNB के डोरस्टेप बैंकिंग के जरिए फ्री में जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट

पंजाब नेशनल बैंक ने बताया है कि उसके डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट फ्री में सबमिट कर सकते हैं. यह फ्री सुविधा 1 अक्टूबर, 2022 से 31 जनवरी 2023 तक मिलेगी.

नई दिल्ली.देशभर में करोड़ों पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर है. अक्टूबर का महीना खत्म होने को आ गया है और नवंबर का महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में देशभर के करोड़ों पेंशनर्स को इस महीने अपना सालाना लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) जमा करना पड़ता है. हालांकि एंप्लॉयी पेंशन स्कीम (EPScheme) के पेंशनर को एक राहत है कि वह एक साल के अंदर कभी भी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंEPFO Pension News: करोड़ों नौकरीपेशा को झटका! सरकार ने खारिज क‍िया पेंशन बढ़ाने का प्रस्‍ताव, अब होगा यह

आप लाइफ सर्टिफिकेट को कई तरीकों से जमा करते हैं. ट्रेजरी, बैंक की ब्रांच, कॉमन सर्विस सेंटर और पोस्ट ऑफिस में जाकर आप लाइफ सर्टिफिकेट को जमा कर सकते हैं. पेंशनर्स सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सहित 12 बैंकों की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करा सकते हैं. डोर स्टेप सर्विस के लिए कई बैंकों में फीस देनी पड़ती है.

पीएनबी के डोरस्टेप बैंकिंग के जरिए फ्री में जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट

इस बीच पंजाब नेशनल बैंक ने बताया है कि उसके डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट फ्री में सबमिट कर सकते हैं. यह फ्री सुविधा 1 अक्टूबर, 2022 से 31 जनवरी 2023 तक मिलेगी. पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें LPG Subsidy: फ्री एलपीजी कनेक्शन के बदल गए हैं नियम! जान लीजिए सब्सिडी का नया रूल

ऑनलाइन बन जाएगा लाइफ सर्टिफिकेट
बता दें कि पेंशनर्स को अपना लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए स्वयं जाने की जरूरत नहीं है. लाइफ सर्टिफिकेट स्वयं ऑनलाइन भी जेनरेट किया जा सकता है. केंद्र सरकार के लाइफ सर्टिफिकेट पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in/ से आप डिजिटल तरीके से लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट कर सकते हैं. आधार बेस्ड ऑथेन्टिकेशन के जरिए डिजिटल सर्टिफिकेट जेनरेट किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top