CNG-PNG Price Hike: महानगर गैस ने CNG के भाव में 3.5 रुपए प्रति किग्रा का इजाफा किया है. वहीं PNG की कीमत 1.5 रुपए/SCM बढ़ी है. बढ़ी हुई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू होगी.
CNG-PNG Price Hike: आम लोगों पर महांगाई का एक और झटका पड़ा है. महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Ltd) ने सीएजी और पीएनजी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है. महानगर गैस ने CNG के भाव में 3.5 रुपए प्रति किग्रा का इजाफा किया है. वहीं PNG की कीमत 1.5 रुपए/SCM बढ़ी है. बढ़ी हुई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू हो गई हैं. बता दें कि पिछले महीने महानगर गैस ने मुंबई में CNG की कीमतों में 6 रुपए प्रति किग्रा और पीएनजी की कीमतों में 4 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की थी.
ये भी पढ़ें– एलन मस्क ने मचाई खलबली, ट्विटर ने भारत में पूरी मार्केटिंग और कम्युनिकेशन टीम को बर्खास्त किया
CNG और PNG के नए रेट्स
इस बढ़ोतरी के बाद मुंबई में सीएनजी का भाव 80.50 रुपए प्रति किग्रा हो गया. वहीं पीएनजी की कीमत बढ़कर 54 रुपए/SCM हो गई. बता दें कि सरकार साल में दो बार गैस की कीमतों में संशोधन करती है- 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक और 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक. इसलिए, 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक की कीमत जुलाई 2021 से जून 2022 तक औसत कीमत पर आधारित है.
ये भी पढ़ें– India Post Payments Bank ने दिया झटका, Aadhaar के जरिए 1 से अधिक ट्रांजैक्शन पर देना होगा चार्ज
बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर को नेचुरल गैस की इनपुट कीमतों में 40 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी की थी. ऑयल मिनिस्ट्री के पेट्रोलियम प्राइसिंग एंड एनालिसिस सेल ने 30 सितंबर को अगले छह महीनों के लिए नई कीमतें रिवाइज की थीं, इसमें घरेलू स्तर पर निकाले जाने वाले गैस की कीमतों में सीधे 40 फीसदी की बढ़ोतरी थी. रूस-यूक्रेन में जंग के बाद ग्लोबल स्तर पर गैस की कीमतें बढ़ रही हैं.