All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

India Post Payments Bank ने दिया झटका, Aadhaar के जरिए 1 से अधिक ट्रांजैक्शन पर देना होगा चार्ज

post_office

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) के कस्टमर्स के लिए एक जरूरी खबर है. IPPB ने पोस्ट ऑफिस में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) से ट्रांजैक्शन चार्ज में संशोधन कर दिया है.

नई दिल्ली. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) के कस्टमर्स के लिए एक जरूरी खबर है. IPPB ने पोस्ट ऑफिस में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) से ट्रांजैक्शन चार्ज में संशोधन कर दिया है. आईपीपीबी वेबसाइट पर एक अधिसूचना के अनुसार, ये चार्जेस 1 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हैं. इसके तहत कस्टमर्स को 1 से अधिक ट्रांजैक्शन करने पर शुल्क देना होगा. इसमें पोस्ट ऑफिस से आधार के जरिए पैसा निकालने, जमा करने या मिनी स्टेटमेंट लेना शामिल है.

ये भी पढ़ेंMake in India: एक और Apple मैन्युफैक्चरर ने शुरू किया भारत में iPhone 14 बनाना

IPPB ने अपने नोटिफिकेशन में बताया है कि अगर आप एक महीने में 1 से ज्यादा AePS ट्रांजैक्शन तक करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा.

कितना देना होगा चार्ज
IPPB के सर्कुलर के मुताबिक, इस सीमा के बाद कस्टमर्स को प्रत्येक कैश जमा और निकासी पर 20 रुपये और GST चार्ज के रूप में देना होगा. वहीं कस्टमर मिनी स्टेटमेंट की मांग करते हैं, तो आपको 5 रुपये और GST चार्ज के रूप में देना होता है.

क्या है एईपीएस सर्विस
NPCI की वेबसाइट के मुताबिक, “AePS एक बैंक आधारित मॉडल है, आधार वेरिफिकेशन (Aadhaar Verification) का उपयोग करके किसी भी बैंक के बिजनेस संवाददाता के माध्यम से PoS (MicroATM) पर ऑनलाइन इंटरऑपरेबल वित्तीय समावेशन ट्रांजैक्शन की अनुमति देता है. AePS आपको छह प्रकार के ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देता है.”

ये भी पढ़ेंनौकरी जाने पर भी मिलेगी सैलरी, क्या ये मुमकिन है? जानिए जॉब लॉस इंश्योरेंस कवर और इसकी शर्तें

क्या है जरूरी
AePS के जरिए किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन करने के लिए कस्टमर्स को सिर्फ तीन शर्तों को पूरा करना होगा. ऐसे किसी भी ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए कस्टमर को बैंक का नाम, आधार नंबर और फिंगरप्रिट भरना होता है.

AePS के जरिए मिलती है यह बैंकिंग फैसिलिटी
मिनी स्टेटमेंट निकालना (Mini Statement)
पैसे जमा करना
पैसे निकालना
बैलेंस इंक्वायरी (Balance Enquiry)
आधार से आधार फंड ट्रांसफर करना (Aadhaar Card Cash Transfer)
भीम आधार पे (BHIM Aadhaar Pay)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top