All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

HDFC Bank ग्राहक इस तरह करें यूपीआई ट्रांजैक्शन, जानें आसान स्टेप्स

HDFC

एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप (HDFC Bank Mobile Banking App) ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड बिल, मोबाइल बिल और पानी / बिजली बिल का भुगतान करने की अनुमति देता है.

नई दिल्ली. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) अपने ग्राहकों को समग्र बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के लिए मोबाइल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है. HDFC मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से, ग्राहक UPI, NEFT/IMPS और MMID जैसे मोड का उपयोग करके तुरंत एक खाते से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप (HDFC Bank Mobile Banking App) ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड बिल, मोबाइल बिल और पानी / बिजली बिल का भुगतान करने की अनुमति देता है.

एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग सेवाएं ग्राहकों के लिए बहुत अच्छा विकल्प हैं ताकि सभी बैंकिंग लेनदेन सीधे मोबाइल फोन पर किए जा सकें. आप बैंक शाखा या एटीएम में जाए बिना एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंपेंशनधारकों के लिए अच्छी खबर! इस बैंक में वीडियो कॉल के जरिए जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट, जानें प्रोसेस

जानें UPI यूज करने का प्रोसेस: बैंक ने यह भी बताया है कि उसके यूपीआई का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और यूपीआई आईडी कैसे बना सकते हैं.

>> सबसे पहले एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप के नीचे ‘भीम यूपीआई पेमेंट’ आइकन पर क्लिक करें
>> डिवाइस की बिडिंग और सुरक्षा के लिए एक ऑटो SMS जेनरेट होगा. यह SMS आपको भेजना होगा.
>> एक यूपीआई आईडी बनाएं. जैसे आपका मोबाइल नंबर आपकी UPI आईडी के रूप में जैसे 98XXXXXX21@hdfcbank
>> UPI आईडी से लिंक करने के लिए HDFC बैंक अकाउंट नंबर चुनें
>> डेबिट कार्ड डिटेल का उपयोग करके 4 अंकों का यूपीआई पिन जेनरेट करें और आपका यूपीआई रजिस्ट्रेशन हो जाता है

ये भी पढ़ेंपेंशनर्स के लिए खुशखबरी! PNB के डोरस्टेप बैंकिंग के जरिए फ्री में जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट

जानें कैसे करें UPI से पेमेंट
>> एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप के नीचे ‘भीम यूपीआई पेमेंट’ आइकन पर क्लिक करें.
>> 6-अंक का ऐप पासवर्ड दर्ज करें.
>> ‘पैसे भेजें’ पर क्लिक करें.
>> आप ‘पे वाया’ का विकल्प चुन सकते हैं.
>> लाभार्थी की यूपीआई आईडी, खाता नंबर, आईएफएससी.
>> मोबाइल नंबर, एमएमआईडी, रकम और अन्य डिटेल दर्ज करें.
>> 4 अंकों का UPI पिन डालें और पेमेंट करें.

बैंक ने बढ़ाई ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने पिछले महीने दो बार सावधि जमा (एफडी) की ब्याज दरें बढ़ाईं थी. बैंक द्वारा दी जानकारी के अनुसार नई ब्याज दरें आज, 26 अक्टूबर 2022 से प्रभावी हैं. ये दरें ₹2 करोड़ से कम जमा राशि के लिए लागू हैं. एचडीएफसी बैंक ने एफडी ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट (बीपीएस) तक की बढ़ोतरी की है. आज की बढ़ोतरी के बाद, एचडीएफसी बैंक सामान्य ग्राहकों को 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 3% से 6.25% तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top