अगर आप भी एसबीआई (SBI) कस्टमर हैं और अपने मोबाइल में YONO ऐप का इस्तेमाल करते हैं. तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.
नई दिल्ली. अगर आप भी एसबीआई (SBI) कस्टमर हैं और अपने मोबाइल में YONO ऐप का इस्तेमाल करते हैं. तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल इस समय एक खबर बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पैन नंबर (PAN Card Number) अपडेट नहीं करने पर आपका एसबीआई अकांउट बंद हो जाएगा. ऐसा मैसेज शायद आपके पास भी आया होगा. अगर आया है तो चलिए जानते क्या सच में अकाउंट बंद हो जाएगा या ये खबर फेक है.
ये भी पढ़ें– IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, आपको मिलने लगेंगे ये फायदे
वायरल मैसेज में साफ लिखा गया है कि अगर आपने अपना आधार नंबर अपडेट नहीं किया है, तो आपका YONO अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद मैसेज में ही एक लिंक दिया गया है, जिसमें जाकर अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है.
जानिए वायरल मैसेज का सच
पीआईबी फैक्ट चेक ने वायरल मैसेज को अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट से शेयर किया और बताया कि एसबीआई के नाम से जारी एक फर्जी संदेश ग्राहकों से अपने खाते को बंद होने से बचाने के लिए अपना पैन नंबर अपडेट करने के लिए कह रहा है. पीआईबी फैक्ट चेक ने आगे लिखा, ईमेल और एसएमएस का कोई जवाब न दें और भूलकर भी अपनी निजी जानकारी और बैंक डिटेल शेयर करें.
ये भी पढ़ें– Vande Bharat Express: यूपी को मिलेगी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, किस रूट पर चलेगी… रेल मंत्री ने बताया
बैंक अपने ग्राहकों को समय-समय पर करता है सचेत
आपको बता दें, सभी बैंक अपने ग्राहकों को समय-समय पर ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की सलाह देते रहते हैं. एसबीआई ने भी फेक वायरल मैसेज को लेकर अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है और बताया कि एसबीआई कभी भी पर्सनल डिटेल किसी भी मैसेज के जरिये नहीं मांगता. आये दिन हम ऑनलाइन ठगी के कई मामले पढ़ते और सुनते हैं. इसलिए हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है और बिना मैसेज की जांच किये उसे शेयर करने और अपनी निजी जानकारी शेयर करने से बचें.
आप भी करा सकते हैं फैक्ट चेक
अगर आपको भी कोई ऐसा मैसेज मिलता है तो फिर उसको पीआईबी के पास फैक्ट चेक के लिए https://factcheck.pib.gov.in/ अथवा वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भेज सकते हैं. यह जानकारी पीआईबी की वेबसाइट https://pib.gov.in पर भी उपलब्ध है.