All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, आपको मिलने लगेंगे ये फायदे

IRCTC

आप एक महीने में बिना आधार लिंक्ड एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी से अधिकतम 12 रेल टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं, आधार लिंक्ड यूजर आईडी के जरिए अधिकतम 24 टिकट बुक कर सकते हैं.

नई दिल्ली. देश में कई लोग टिकट काउंटर से से ट्रेन टिकट खरीदते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ ज्यादातर लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आप हर महीने एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी (IRCTC User ID) से ज्यादा ट्रेन टिकट बुक कर पाएं, तो फिर आपको अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करना होगा.

ये भी पढ़ें– अब खुशियां होगी चौगुनी! 999 दिन की FD पर 8.50% इंटरेस्ट, यहां मिल रहा बंपर ऑफर

महीने में एक IRCTC यूजर आईडी से बुक कर सकते हैं 24 टिकट
दरअसल, आप एक महीने में बिना आधार लिंक्ड एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी से अधिकतम 12 रेल टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं, आधार लिंक्ड यूजर आईडी के जरिए अधिकतम 24 टिकट बुक कर सकते हैं.

आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक
>> IRCTC को आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले http://www.irctc.co.in पर जाएं और यहां अपनी लॉग-इन डिटेल भरें.
>> इसके बाद आपको MY ACCOUNT ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर Link Your Aadhar के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा.
>> अब आप आधार नंबर और वर्चुअल आईडी आदि की जानकारी दें.

ये भी पढ़ें– Ration Card: सरकार ने दिया बड़ा झटका, रद्द होंगे लाखों राशन कार्ड, तैयार हो गई पूरी लिस्ट
>> इसके बाद चेक बॉक्स में जाकर Send OTP का बदन दबाएं.
>> आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
>> इसके बाद वैरिफाई बटन पर जाकर क्लिक करें और आधार वैरिफिकेशन के प्रोसेस को पूरा करने के लिए अपडेट बटन पर क्लिक करें.
>> KYC पूरी होने के बाद IRCTC लिंक हो जाएगा.

>> कन्फर्मेशन लिंक ईमेल पर आने के बाद आप लॉग-आउट कर सकते हैं.
>> आप अपना स्टेटस चेक भी कर सकते हैं.
>> अब IRCTC की वेबसाइट पर लॉगआउट कर और फिर से लॉग इन करके आप टिकट बुक कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top