All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Layoffs 2022: फेसबुक-इंस्टाग्राम कर्मचारियों के लिए ‘कयामत के दिन’, आज से छंटनी शुरू

आज, बुधवार से, मेटा प्लेटफॉर्म इंक बड़े स्तर पर छंटनी शुरू करने जा रहा है. मामले के जानकार लोगों ने अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कल एक कॉल पर अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है.

नई दिल्ली. फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा में आज से कर्मचारियों के लिए ‘कयामत का दिन’ शुरू हो रहा है. सूचना है कि आज, बुधवार से, मेटा प्लेटफॉर्म इंक बड़े स्तर पर छंटनी शुरू करने जा रहा है. इस मामले के जानकार लोगों का कहना है कि कंपनी के निराश करने वाले नतीजे और कॉस्ट-कटिंग की योजना के तहत ऐसा हो रहा है.

ये भी पढ़ें– Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन स्कीम से किसको राहत, किसको आफत, यहां समझिए

मिली सूचना के अनुसार, छंटनी से प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को बुधवार सुबह से बताना शुरू कर दिया जाएगा. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने अपनी पहचान न बताने की शर्त पर बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को अधिकारियों से छंटनी के लिए तैयार रहने को कहा है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में लिखा गया है कि एग्जिक्यूटिव्स के साथ एक कॉल पर, जुकरबर्ग ने कहा कि वे कंपनी के “गलत कदम” के लिए जवाबदेह थे. मेटा के प्रवक्ता ने इस पर तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें– FD Premature Withdrawal: मैच्योरिटी से पहले तुड़वाना चाहते हैं Fixed Deposit? भरनी होती है पेनाल्टी, जानें नियम

सितंबर में दिए थे छंटनी के संकेत
जुकरबर्ग ने सितंबर के अंत में कर्मचारियों को चेतावनी दी थी कि मेटा का इरादा खर्चों में कमी और टीमों का पुनर्गठन करना है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसी ऐप्स के पोर्टफोलियो वाली कंपनी मेटा ने तब कहा था कि नई हायरिंग को रोका जा रहा है और 2023 में यह कंपनी अब (2022) की तुलना में छोटी होगी.

ट्विटर की तरह नहीं होगी मेटी की छंटनी
मेटा द्वारा छंटनी आज से शुरू हो रही है, जबकि ट्विटर इंक में अब तक 50 फीसदी कर्मचारियों को घर भेजा जा चुका है. ट्विटर की छंटनी एकाएक की गई थी, जबकि मेटा में ऐसा नहीं होगा. ट्विटर में काम करने वाले लोगों के अनुसार, उन्हें इसके बारे में पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी. अचानक उनके इमेल और स्लैक (मैसेजिंग ऐप) के अधिकार छीन लिए गए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top