शेयर बाजार की बात की जाए तो 9:20 बजे तक सेंसेक्स 0.19% की बढ़ोतरी के साथ 61,304 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 0.34% की बढ़त के साथ 18,256 अंक पर कारोबार कर रहा था.
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की बुधवार को शुरुआत अच्छी हुई है. इस दौरान सेंसेक्स 119.14 बढ़कर तो वहीं निफ्टी 85 अंक की बढ़ोतरी के साथ खुला है. आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से ही पॉजिटिव रुख बनाए रखा है. वैश्विक से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों का असर आज घरेलू निवेशकों पर भी दिखेगा.
शेयर बाजार की बात की जाए तो 9:20 बजे तक सेंसेक्स 0.19% की बढ़ोतरी के साथ 61,304 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 0.34% की बढ़त के साथ 18,256 अंक पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान लगभग 1564 शेयरों में तेजी आई है, 665 शेयरों में गिरावट आई है और 160 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
पीआई इंडस्ट्री 7.57 फीसदी, कोल इंडिया 3.67 फीसदी, बिरलासॉफ्ट 3.02 फीसदी, मदरसन 2.7 फीसदी और टीवीएस मोटर 2.34 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स में शामिल हैं. दूसरी तरफ, एमआरएफ 5.69 फीसदी, जुबिलेंट फूड 4.74 फीसदी, हिंडाल्को 4.23 फीसदी, डॉ लाल पैथलैब 3.98 फीसदी और डिविस लैब्स 2.92 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं.
आज के स्टॉक
बढ़त के साथ खुले शेयर में बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं जो निवेशकों को मुनाफा दिला सकते हैं. ऐसे स्टॉक्स को हाई डिलीवरी परसेंटेज वाले शेयर कहा जाता है. आज के हाई डिलीवरी परसेंट में इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना, कोलगेट पामोलिव, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारती एयरटेल जैसी कंपनियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें– FD Premature Withdrawal: मैच्योरिटी से पहले तुड़वाना चाहते हैं Fixed Deposit? भरनी होती है पेनाल्टी, जानें नियम
आज आ रहे 2 IPO
शेयर बाजार में आज आर्चियन केमिकल इंडस्ट्रीज और फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के IPO आ रहे हैं. आर्चियन केमिकल्स और फाइव स्टार बिजनेस के आईपीओ 9 नवंबर से 11 नवंबर तक खुले रहेंगे. गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने बताया कि अपने 1,960 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए उसने मूल्य दायरा 450-474 रुपये प्रति शेयर तय किया है.