All for Joomla All for Webmasters
समाचार

पंखे, बेड सबकुछ हिल रहा था…. देर रात भूकंप से हिली धरती, लोगों ने बताया उस समय क्या फील कर रहे थे

: दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी,पंजाब-हरियाणा के कई इलाके मंदलवार देर रात भूकंप के तेज झटकों से दहल गए। पंखों, खिड़कियों और बेड को हिलता देख लोग दहशत में घरों के बाहर आ गए। 10 सेकेंड की इस दहशत ने लोगों के अंदर डर पैदा कर रखा था। नैशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के अनुसार, रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। इसका केंद्र पड़ोसी देश नेपाल रहा। NCS ने अपने ट्वीट में बताया कि भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। भूकंप के इस तीव्र झटकों का अनुभव लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। किसी ने कहा उन्हें सोते वक्त लगा जैसे सबकुछ बड़ी तेजी से हिल रहा है। एक ने कहा कि दिल्ली में मैंने पहली बार भूकंप को इतने करीब से महसूस किया।

नेपाल में 3 की मौत

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में आए इस भूकंप का केंद्र नेपाल था। इस भूकंप के चलते नेपाल के डोती जिले में एक मकान के गिरने से 3 लोगों के मौत हो गई। वहीं नेपाल के सुदूर-पश्चिम क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में तीन भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं। नैशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी ने यह ताजा जानकारी दी है।

‘मुझे लगा मेरा दोस्त मेरी कुर्सी हिला रहा है’

देर रत आए भूकंप के झटके का अनुभव लोगों ने शेयर किया है। ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक युवक ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ घर पर फिल्म देख रहा था। तभी मुझे झटके महसूस हुए, मुझे लगा मेरा दोस्त मेरी कुर्सी हिला रहा है। लेकिन फिर उन सब ने भी इसे महसूस किया। हम कुछ देर के लिए खंभे के पास खड़े रहे, यह सामान्य होने के बाद हम बाहर निकले। एक रिक्शा चालक ने बताया कि मैं सवारी लेकर जा रहा था, तभी भूकंप के झंटके महसूस हुए फिर सवारी उतरी। हमने थोड़े समय के लिए इसे महसूस किया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top