All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अब WhatsApp पर लिखें ‘Hey’ और चेक कर लें अपना क्रेडिट स्कोर- जानें इस सर्विस के बारे में

चाहे आपको होम लोन लेना हो या फिर पर्सनल लोन. सभी के लिए आपका क्रेडिट स्कोर जरूर चेक किया जाता है. क्रेडिट स्कोर आपकी क्रेडिट हेल्थ बताता है. इससे ये पता लगता है कि किसी कस्टमर ने पहले लिए हुए लोन को समय से रीपेमेंट

ये भी पढ़ें–Debit Card का झंझट खत्म! सीधे Aadhaar से करें UPI Payment

किया या नहीं किया. या फिर कितने लोन कस्टमर ने लिए. खराब क्रेडिट स्कोर होने पर बैंक कई बार आपको लोन देने से मना कर देते हैं. इतना ही नहीं अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो भी हो सकता है कि कम क्रेडिट स्कोर के चलते बैंक आपको क्रेडिट कार्ड बना कर न दें. ऐसे में क्रेडिट स्कोर समय-समय पर चेक करना आपके लिए भी जरूरी है

ये भी पढ़ें– Drinik malware Alert: हो जाएंगे कंगाल! Mobile Banking करने वाले दें ध्यान

ताकि आप को फ्यूचर में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. और आप क्रेडिट हेल्थ पर ध्यान दे सकें. इसी क्रम में एक्सपीरियन इंडिया (Experian India) ने अपनी नई सर्विस के तहत बिना किसी अन्य प्लेटफॉर्म खोले WhatsApp से ही क्रेडिट स्कोर चेक करने की सुविधा को लॉन्च किया है. आपको बता दें एक्स्पीरियन क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी (रेगुलेशन) एक्ट 2005 के तहत भारत में लाइसेंस हासिल करने वाला पहला क्रेडिट ब्यूरो है. एक्सपीरियन ने कहा कि ये पहली बार है जब भारत में कोई इस तरह की सुविधा दे रहा है, जिसके जरिए भारतीय आसानी से पोर्टफोलियो की निगरानी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– हर बेरोजगार शख्स को मिलता है बेरोजगारी भत्ता? आवेदन करने से पहले जानिए नियम और पात्रता से जुड़ी शर्तें

क्या है तरीका 

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने WhatsApp अकाउंट से इंडिया के नंबर  +91-9920035444 पर ‘Hey’ भेजना है. इसके बाद आपसे कुछ बेसिक डीटेल्स मांगी जाएंगी जैसे कि आपका नाम, नंबर, आईडी इसे साझा करें. इसके बाद फौरन ही आपको WhatsApp के जरिए एक एक्सपीरियन कोड रिसीव हो जाएगा. इसके बाद आप इस पासवर्ड के जरिए क्रेडिट रिपोर्ट

ये भी पढ़ें– अब खुशियां होगी चौगुनी! 999 दिन की FD पर 8.50% इंटरेस्ट, यहां मिल रहा बंपर ऑफर

की सेफ कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. ये कॉपी आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दी जाएगी.

क्रेडिट स्कोर कहीं भी.. कभी भी  

ये भी पढ़ें– 870 रुपये का शेयर मिलेगा, 830 के भाव में! सरकार इस निजी बैंक में बेच रही है अपनी हिस्सेदारी, जानिए पूरा प्लान

क्रेडिट ब्यूरो ने कहा कि इस नई सर्विस के तहत कस्टमर्स अपना क्रेडिट रिपोर्ट कहीं भी, कभी भी एक्सेस कर सकते हैं. क्रेडिट स्कोर चेक करने का यह इंस्टेंट, सुरक्षित और आसान तरीका है. कंपनी ने कहा कि कस्टमर्स अपनी एक्सपेरियन क्रेडिट रिपोर्ट की जांच कर सकते हैं, किसी भी अनियमितता को ट्रैक कर सकते हैं, धोखाधड़ी का तुरंत पता लगा सकते हैं और अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारने के लिए उपाय कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top