All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अब खुशियां होगी चौगुनी! 999 दिन की FD पर 8.50% इंटरेस्ट, यहां मिल रहा बंपर ऑफर

rupees

Fixed Deposit: इस स्पेशल FD स्कीम का फायदा 30 नवंबर 2022 तक उठाया जा सकता है. बैंक स्पेशल 999 दिन FD में आम नागरिकों 8% और सीनियर सिटीजन्स को 8.50% ब्याज ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ें–Bonus Stocks: इस हफ्ते ये 2 कंपनियां जारी करेंगी बोनस शेयर, यहां चेक करें रेश्यो, एक्स और रिकॉर्ड डेट

Fixed Deposit: फिक्स्ड डिपॉजिटि पर बेहतर रिटर्न पाने का अच्छा मौका है. ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF SFB) ने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल 999 दिन की एफडी स्कीम (FD Scheme) पेश किया है. इस स्पेशल FD स्कीम का फायदा 30 नवंबर 2022 तक उठाया जा सकता है. बैंक स्पेशल 999 दिन FD में आम नागरिकों 8% और सीनियर सिटीजन्स को 8.50% ब्याज ऑफर कर रहा है. 

बता दें कि पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों की तरह स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) RBI द्वारा रेगुलेट होते हैं. इसके अलावा इनमें जमा किए पैसे पर DICGC की गारंटी भी रहती है. स्माल फाइनेंस बैंकों को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कम आय वाले लोगों और किसानों-छोटे कारोबारियों  को आसानी से लोन उपलब्ध कराना है. ये बैंक बड़ी राशि का लोन नहीं देते हैं. इसका कार्यक्षेत्र निश्चित होता है और वे इसी में काम करते हैं. इनमें आम बैंकों की तरह ही बचत खाता भी खुलता है.

ये भी पढ़ें–Senior Citizen Fixed Deposit : वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधि जमा दरों पर मिल रहा है 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज

ESAF SFB इंटरेस्ट रेट

ESAF SFB 7 दिनों से लेकर 10 साल तक मैच्योरिटी वाली FD पर आम नागरिकों को 4% से 5.25% और सीनियर सिटीजन्स को 4.50% से 5.75% तक ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है. बैंक 999 दिन की स्पेशल एफडी पर 8% ब्याज ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ें–USFDA को Lupin की नागपुर यूनिट में मिली कई खामियां, 15 दिन के अंदर कंपनी को दूर करनी होगी शिकायत

बैंक 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 4% ब्याज देता है. 15 दिन से लेकर 59 दिन के एफडी पर 4.50% ब्याज देता है. 60 दिन से लेकर 90 दिन तक के लिए 5% और 91 दिन से 182 दिन तक 5.25% ब्याज मिलता है. 183 दिन से लेकर 1 साल की FD पर 5.50%, 1 साल 1 दिन और 2 साल के लिए 6.60%, 2 वर्ष से 998 दिन के लिए 7.25% और 999 दिन की एफडी पर 8 फीसदी ब्याज मिलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top