All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

भारत में Twitter Blue की शुरुआत, यूजर्स को हर महीने देने होंगे इतने रुपये, तय कीमत से ज्यादा है शुल्क

Twitter

ब्लू टिक के लिए ट्विटर भारतीय यूजर्स से हर महीने  ₹719 का शुल्क लिया जा रहा है, जो कि $8.93 है. हालांकि यह सामान्य $8 शुल्क से ज्यादा है. भारत में कुछ यूजर्स ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए मिले संकेतों की इमेज को शेयर करना शुरू कर दिया है. 

नई दिल्ली. ट्विटर ब्लू पेड सब्सक्रिप्शन भारत में शुरू हो गया है और इसकी कीमत ₹719 प्रति माह होगी. भारत में कुछ यूजर्स ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए मिले संकेतों की इमेज को शेयर करना शुरू कर दिया है. इन यूजर्स द्वारा शेयर की गई तस्वीरों के अनुसार, भारत में ट्विटर ब्लू की कीमत अमेरिका के मुकाबले ज्यादा है.

ये भी पढ़ें– Elon Musk ने ट्विटर में खत्म किया WFH, कर्मचारियों से कहा- मुश्किल वक्त के लिए रहें तैयार

भारतीयों से प्रति माह ₹719 का शुल्क लिया जा रहा है, जो कि $8.93 है. हालांकि यह सामान्य $8 शुल्क से ज्यादा है. इससे पहले, ट्विटर ब्लू को लागू करते हुए मस्क ने कहा था कि विभिन्न देशों में परचेसिंग पावर के अनुपात में कीमत को समायोजित किया जाएगा.

TWITTER Blue Tick

मिंट की खबर के अनुसार, रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फिलहाल कुछ ही लोगों को ट्विटर ब्लू के लिए ये संकेत मिले हैं. इससे पहले 6 नवंबर को मस्क ने पुष्टि की थी कि भारत में ट्विटर ब्लू के एक महीने से भी कम समय में शुरू होने की उम्मीद है.

ट्विटर ब्लू में मिलेंगी ये नई सुविधाएं

इससे पहले एलन मस्‍क ने बताया था कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए हर महीन 8 डॉलर देने वाले यूजर्स को और सुविधाएं दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें– Income Tax Return: फ‍िर बढ़ी ITR फाइल करने की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक भर सकेंगे इनकम टैक्‍स र‍िटर्न

  • ब्‍लू टिक वाले यूजर्स को रिप्‍लाई और सर्च में प्राथमिकता मिलेगी. इस फीचर के जरिए स्‍पैम और बॉट अकाउंट को खत्‍म करने में आसानी होगी.
  • हर महीने 8 डॉलर देने वाले यूजर्स को ट्विटर पर लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्‍ट करने की भी सुविधा दी जाएगी.
  • इन यूजर्स को उन पब्लिशर्स के कंटेंट के लिए भी कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा, जो इस सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम करते हैं.

ब्लू टिक के लिए पैसे वसूलने की योजना पर एलन मस्क ने कहा कि यूजर्स से मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल ट्विटर के कंटेंट क्रिएटर को प्रोत्‍साहित करने में किया जाएगा.

इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया था कि ट्विटर ने भारत भर में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के रोल-आउट से पहले भारत सरकार के हैंडल और भारतीय मीडिया को ‘आधिकारिक’ के रूप में लेबल करना शुरू कर दिया था. भारत सरकार के विभिन्न संगठनों के ट्विटर हैंडल पर ‘आधिकारिक’ लेबल देखा गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top