All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Elon Musk ने ट्विटर में खत्म किया WFH, कर्मचारियों से कहा- मुश्किल वक्त के लिए रहें तैयार

Twitter

Twitter news in Hindi: एलन मस्‍क (Elon Musk) ने ट्विटर में वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) पूरी तरह से समाप्‍त कर दिया है. साथ ही उन्‍होंने कर्मचारियों को आने वाले मुश्किल समय के बारे में भी चेताया है और इसका सामना करने को तैयार रहने को कहा है.

नई दिल्‍ली. ट्विटर की कमान पूरी तरह हाथ में आने के बाद से ही एलन मस्‍क हर रोज कोई न कोई नया फैसला ले रहे हैं. बुधवार रात को एलन मस्‍क ने ट्विटर कर्मचारियों को कंपनी का मालिक बनने के बाद पहला ई-मेल किया. हालांकि, इस मेल में उन्‍होंने कर्मचारियों को कोई खुशखबरी नहीं दी. मेल में एलन मस्‍क ने कर्मचारियों को चेताया कि आने वाले मुश्किल समय के लिए वे तैयार रहें. साथ ही उन्‍होंने ट्विटर में वर्क फ्रॉम होम को भी पूरी तरह खत्‍म करने का ऐलान कर दिया.

ये भी पढ़ें– Income Tax Return: फ‍िर बढ़ी ITR फाइल करने की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक भर सकेंगे इनकम टैक्‍स र‍िटर्न

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने कहा कि अब रिमोट वर्क (Remote Work) यानी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) की अनुमति नहीं दी जाएगी. कर्मचारियों से हर हफ्ते कम से कम 40 घंटे दफ्तर में रहना होगा. ट्विटर की कमान संभाले मस्‍क को लगभग 2 हफ्ते हुए हैं. इस दौरान उन्होंने लगभग आधे कर्मचारियों और उसके ज्यादा शीर्ष अधिकारियों की छुट्टी कर दी है.

किसी से छिपी नहीं है स्थिति
अपने ई-मेल में एलन मस्‍क ने कहा है कि ट्विटर की आर्थिक स्थिति किसी से छिपी नहीं है. उन्‍होंने कहा कि यह समय मीठी-मीठी बातें करने का नहीं है. यह बताने की जरूरत नहीं है कि आर्थिक स्थिति क्या है और विज्ञापन पर निर्भर ट्विटर जैसी कंपनी पर इसका क्या असर हो सकता है. मस्‍क ने कहा कि कर्मचारियों को ऑफिस आना होगा. जिस कर्मचारी को कोई दिक्‍कत होगी, तो उसे इस नियम से छूट मिल सकती है.

ये भी पढ़ें– Business Ideas: सिर्फ 5 लाख में शुरू हो जाएंगे ये 5 बिजनेस, कमाई की होगी नो टेंशन

सभी यूजर्स को देने पड़ सकते हैं पैसे
एलन मस्‍क सभी ट्विटर यूजर्स से सब्सक्रिप्शन फीस (Twitter Subscription Fee) चार्ज करने का प्लान कर रहे हैं. कल ही प्‍लेटफॉर्मर ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि हाल ही में एक मीटिंग में मस्क ने कर्मचारियों के साथ इस विचार पर चर्चा की थी. मस्‍क की योजना है कि यूजर्स को बस कुछ समय के लिए ही ट्विटर सर्विस फ्री में उपलब्‍ध कराई जाए. तय समय सीमा के समाप्‍त होने के बाद जो यूजर्स ट्विटर का प्रयोग करना चाहते हैं, उनसे इसके लिए कुछ रुपये लिए जाएं हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि नया नियम कब लागू होगा और मस्‍क इसको लेकर कितने गंभीर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top