All for Joomla All for Webmasters
खेल

MS Dhoni: जब भारत का टी-20 वर्ल्ड कप में हार रहा था तो धोनी क्या कर रहे थे? यहां है आपके सवाल का जवाब

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इस के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया। जब भारत हारते दिखने लगा तो सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी ट्रेंड करने लगे। दरअसल, धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। जब भी भारत आता है तो फैंस को धोनी की कमी महसूस होती है।

ट्विटर पर हर कोई चाहता था कि यह टीम धोनी वाला कारनामा करती, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हालांकि, मैच के दौरान धोनी क्या कर रहे थे इस बात को जानने को हर कोई उत्सुक होगा। तो बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी अब टेनिस के कोर्ट पर भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। वह रांची में जेएससीए (झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) स्टेडियम में असोसिएशन की ओर से आयोजित किए जा रहे टेनिस टूर्नामेंट में खेल रहे थे।

इस टूर्नामेंट की युगल स्पर्धा में धोनी और उनके जोड़ीदार सुमित बजाज फाइनल में पहुंच गए थे। स्टेडियम में स्थित टेनिस कोर्ट पर आयोजित सेमीफाइनल मुकाबले में धोनी और सुमित कुमार बजाज की जोड़ी ने राजेश और शशि की जोड़ी को 6-0, 6-0 से हराया। फाइनल में इस जोड़ी का मुकाबला विनीत और कैफ की जोड़ी से था और धोनी तय समय से एक घंटा देरी से पहुंचे।

एक रिपोर्ट के अनुसार, धोनी भारत का मैच देख रहे थे। खिताबी मुकाबले में उन्होंने पहले सेट में राजेश और शशि को 6-2 से हराते हुए 1-0 की बढ़त ली, लेकिन बैड लाइट की वजह से मैच रोकना पड़ा। इसके आगे का खेल नहीं हो सका है और 14 नवंबर को बाकी का गेम पूरा किया जाएगा।

स्टेडियम में धोनी को टेनिस खेलते देखने वालों की अच्छी भीड़ जुट रही है। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी वक्त मिलने पर रांची के आस-पास फुटबॉल, टेनिस सहित कई अन्य खेलों में भी भाग लेते हैं। वह रांची के सिल्ली स्टेडियम में प्रत्येक वर्ष होने वाले फुटबॉल टूनार्मेंट के कुछ मैचों में पहले शौकिया तौर पर भाग ले चुके हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top