All for Joomla All for Webmasters
बिहार

पिता लालू प्रसाद को नया जीवन देकर सुर्खियों में आई बेटी रोहिणी आचार्य

पटना. लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य इन दिनों फिर से एक बार चर्चा में हैं. दरअसल रोहिणी की चर्चा अपने पिता लालू प्रसाद यादव जो कि कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं के लिए अपनी किडनी दान करने को लेकर हो रही है. रोहिणी ने अपने पिता लालू प्रसाद के लिए अपनी एक किडनी देने की घोषणा की है जिसके बाद लालू प्रसाद यादव के इलाज के लिए सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

रोहिणी आचार्य हमेशा से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. बात चाहे लालू प्रसाद के जेल जाने की हो या फिर अपने भाई और बिहार की डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव को डिफेंड करने की, विरोधियों पर निशाना साधने की, रोहिणी हमेशा से ही सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक्टिव रहती हैं. लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी शादी के बाद सिंगापुर में रहती हैं लेकिन उनको बिहार की हर छोटी बड़ी खबरें पता होती हैं. लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले में जेल जाने के बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य लगातार पापा को सच्चा बताने वाले पोस्ट फेसबुक पर शेयर करती थीं.

रोहिणी लालू की दूसरी बेटी हैं और मीसा भारती की तरह वो भी डॉक्टर हैं जबकि उनके पति समरेश सिंह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. लालू ने अपनी दूसरी बेटी रोहिणी की शादी इनकम टैक्स अफसर के बेटे से की थी. रोहिणी की शादी जब हुई थी तो उस वक्त उनका एमबीबीएस कंप्लीट नहीं हुआ था तब उनके सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति अमेरिका में जॉब कर रहे थे. रोहिणी ने जमशेदपुर के एमजीएम से एमबीबीएस की पढ़ाई की है.

पिछले साल जुलाई में जब लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव के बेनामी संपत्ति मामले में नाम सामने आया था तो ऐसी खबरें भी आईं कि लालू प्रसाद तेजस्वी की जगह रोहिणी आचार्य को डिप्टी सीएम बनवाएंगे. लेकिन राजनीति के सभी जानकार जानते थे कि ऐसा कुछ नहीं होगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही. हालांकि, ऐसा कुछ हुआ नहीं. रोहिणी अपने परिवार यानी लालू फैमिली के लिए कितनी एक्टिव रहती हैं इसका अंदाजा लालू प्रसाद को इलाज के लिये सिंगापुर बुलाने से लेकर अपनी किडनी डोनेट करने तक से समझा जा सकता है.

रोहिणी लालू प्रसाद के दोनों बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को प्यार और सम्मान देती हैं. जब भी दोनों भाईयों के बीच खटपट को लेकर कोई भी खबर आती थी तो सबसे पहले डैमेज कंट्रोल की पहल रोहणी ही करती थीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top