All for Joomla All for Webmasters
खेल

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का लाइव OTT पर, ऐसे टीवी और मोबाइल पर देख सकते हैं मैच

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup 2022) भारत का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबकि नहीं रहा और टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई. कीवी टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ) 18 नवंबर से शुरू हो रही है. इसके बाद 3 वनडे मैच भी होने हैं. टी20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के पास जबकि वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कर रहे हैं. सीरीज का लाइव अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर यानी OTT पर होगा. ऐसे में सभी के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिर फिर टीवी पर मैच कैसे देखे जा सकते हैं. आइए हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं.

टी20 सीरीज कब से शुरू हो रही है?3 मैचों की टी20 सीरीज 18 नवंबर से शुरू हो रही है. दूसरा मैच 20 जबकि अंतिम मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा.

वनडे सीरीज की शुरुआत कब से?भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 25 नवंबर से शुरू हो रही है. दूसरा मैच 27 और अंतिम मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा.

सीरीज का प्रसारण कहां होगा?

मैच का लाइव प्राइम वीडियो पर होगा. 5 भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू में फैंस के लिए मैच की कमेंट्री उपलब्ध रहेगी.

मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?

मोबाइल पर मैच देखने के लिए प्राइम वीडियो की मेंबरशिप होना जरूरी है. इसके अलग-अलग रेट तय किए गए हैं. यूजर प्राइम वीडियो एप या उसकी वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके मैच देख सकते हैं.

टीवी पर कैसे देखा जा सकता है मैच?

इसके लिए भी प्राइम वीडियो की मेंबरशिप जरूरी है. इसके रेट मोबाइल के मुकाबले महंगे हैं. स्मार्ट टीवी पर इंटरनेट के द्वारा मैच का मजा लिया जा सकता है. इसके अलावा सेट-टॉप बॉक्स और स्ट्रीमिंग डिवाइस की मदद से भी टीवी पर मैच देख सकते हैं.

हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कौन-कौन करेगा कमेंट्री?

सीरीज के दौरान हिंदी में जहीर खान, आशीष नेहरा, अजय जडेजा, मोहम्मद कैफ और अजीत आगरकर कमेंट्री करेंगे. वहीं इंग्लिश में रवि शास्त्री, हर्षा भोगले, अंजुम चोपड़ा, साइमन डूल और गौरव कपूर मैच का हाल बताएंगे.

अन्य भाषाओं में कौन कर रहा है कमेंट्री?

तमिल भाषा में डब्ल्यूवी रमन, हेमंग बदानी, एल शिवरामाकृष्णन और एस श्रीराम जबकि कन्नड़ में गुंडप्पा विश्वनाथ, वेदा कृष्णमूर्ति, शंकर प्रसाद, वेंकटेश प्रसाद कमेंट्री करते दिखेंगे. वहीं तेलुगू में वेंकटपति राजू, सुनिता आनंद, सुधीर और विजय मालवेदी पल-पल की खबर बताएंगे.

सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारतीय टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और भुवनेश्वर कुमार.

भारतीय वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक, वॉशिंटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव.

NZ Squad vs IND: भारत के खिलाफ ODI-T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, दो धाकड़ खिलाड़ियों की छुट्टी

न्यूजीलैंड टी20 टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे (टी20 विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.

न्यूजीलैंड वनडे टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, टॉम लाथम, मैट हेनरी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top