All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Uunchai Box Office: मंडे टेस्ट में अच्छी कमाई के साथ पास अमिताभ बच्चन की फिल्म, चौथे दिन किया ओपनिंग के बराबर कलेक्शन!

अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी जैसे सॉलिड वेटरन एक्टर्स की फिल्म ‘ऊंचाई’ को जितनी तारीफ मिल रही है, उतना ही बेहतर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी. शुक्रवार को लिमिटेड स्क्रीन्स और बहुत कम मार्केटिंग के साथ रिलीज हुई ‘ऊंचाई’ ने 1.81 करोड़ रुपये कमाए, जो एक अच्छी शुरुआत थी. अगले दो दिनों में फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सॉलिड जंप आया और 3 दिन में इसकी कमाई उम्मीद से कहीं आगे निकल गई. 

शनिवार को फिल्म का कलेक्शन, शुक्रवार के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा हुआ और 3.64 करोड़ रुपये की कमाई हुई. रविवार को एक बार फिर जंप मिला और तीसरे दिन 4.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. यानी ओपनिंग वीकेंड में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.16 करोड़ रुपये पहुंच गया. माना जा रहा था कि अगर ‘ऊंचाई’ पहले वीकेंड 7-8 करोड़ की रेंज में कमाती है तो आगे इसका रास्ता आसान हो जाएगा. मगर फिल्म ने बड़े आराम से 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. 

‘ऊंचाई’ का असली टेस्ट चौथे दिन होना था और फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट्स की नजर इस बात पर थी कि सोमवार को कितना कलेक्शन होगा. अब जो रिपोर्ट्स आईं हैं वो बता रही हैं कि फिल्म ने मंडे टेस्ट अच्छे नम्बर्स के साथ पास कर लिया है. 

सोमवार का कलेक्शन 

बॉक्स ऑफिस के शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं कि ‘ऊंचाई’ ने सोमवार को 1.60 करोड़ से 1.80 करोड़ के बीच कमाई की है. यानी ये चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन लगभग उसी रेंज में है, जितना कलेक्शन फिल्म ने पहले दिन किया था. आने वाले दिनों में फिल्म के परफॉरमेंस के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण बात है.

ऊंचाई’ के पास जोरदार कमाई करने के लिए सिर्फ गुरुवार तक का समय है. शुक्रवार को अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. इसके बाद ‘ऊंचाई’ का भविष्य इस बात पर निर्भर हो जाएगा कि ‘दृश्यम 2’ को जनता से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है और ये बॉक्स ऑफिस पर किस तरह परफॉर्म करती है. 

मंगलवार की एडवांस बुकिंग 

रिपोर्ट्स बताती हैं कि सोमवार के लिए ‘ऊंचाई’ के करीब 30 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए थे और फिल्म ने 60 लाख रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन एडवांस में ही कर लिया था. जबकि मंगलवार के लिए फिल्म के करीब 21 हजार टिकट ही एडवांस में बिके हैं और एडवांस कलेक्शन लगभग 42 लाख रुपये है. 

‘ऊंचाई’ की कमाई हैरान करने वाली इसलिए भी है कि फिल्म में कोई बॉक्स ऑफिस स्टार नहीं है. कहानी में महत्वपूर्ण रोल सभी वेटरन एक्टर्स निभा रहे हैं और अपने इमोशनल कनेक्शन के चलते ‘ऊंचाई’ को जनता से खूब प्यार मिल रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top