All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: IRCTC लेकर आया पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज, ट्रेन में डायबिटीज रोगियों को मिलेगी अब ये खास सुविधा

IRCTC Menu: रेलवे बोर्ड ने पैसेंजर्स को खाने की सुविधा को और बेहतर करने के लिए मेन्यू में बदलाव करने को कहा है. इसमें डायबिटिक फूड, हेल्थ फूड और बेबी फूड भी शामिल करने को कहा है.

IRCTC Menu: रेलवे ने अपने पैसेंजर्स के लिए एक नई सुविधा का ऐलान किया है, जिसके बाद ट्रेन में आपको सफर के दौरान खाने में और भी ज्यादा सहूलियत मिलेगी. रेलवे बोर्ड ने ट्रेन में डायबिटीज रोगियों, बच्चो और हेल्थ का ख्याल रखने वाले लोगों का ध्यान रखते हुए IRCTC को अपने मेन्यू में बदलाव करने के लिए कहा है. रेलवे बोर्ड ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को भेजे गए एक नोट के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य ट्रेनों में खाने की क्वालिटी सर्विस में सुधार करना और पैसेंजर्स को अधिक विकल्प देना है. 

ये भी पढ़ेंEPFO: अब तेजी से निपटेंगे आपके प्रॉविडेंट फंड से जुड़े विवाद, ईपीएफओ कर रहा 35 युवा लीगल एक्‍सपर्ट्स की नियुक्ति

पैसेंजर्स को मिलेंगे ये ऑप्शन

रेलवे बोर्ड ने कहा, “ट्रेनों में खानपान की सर्विस में सुधार करने के उपाय के रूप में, IRCTC को मेन्यू को कस्टमाइज करने की छूट देने का निर्णय लिया गया है, ताकि रीजनल फूड, सीजनस फूड, त्योहारों के दौरान विशेष व्यंजन और खाद्य पदार्थों को अलग-अलग पसंद के अनुसार शामिल किया जा सके. पैसेंजर्स को अब डायबिटि फूड, बेबी फूड, हेल्थ फूड आदि भी दिया जाएगा.”

अभी IRCTC को ट्रेन में पैसेंजर्स को किसी भी फूड को देने के पहले रेलवे बोर्ड से उसके लिए मंजूरी लेना होता है. नोट में यह भी कहा गया है कि प्रीपैड ट्रेनों के लिए, जिसमें पैसेंजर्स के फूड के लिए शुल्क पहले से ले लिया जाता है, IRCTC पहले से मेन्यू तय करता है.

ये भी पढ़ेंSBI ग्राहकों को झटका! क्रेडिट कार्ड से मकान किराया भरने पर वसूला जाएगा शुल्‍क, 15 नवंबर से लागू होंगे नियम

जनता मील के दाम में नहीं होगा परिवर्तन

इसके अलावा इन प्रीपैड ट्रेनों में एमआरपी पर अ-ला-कार्टे भोजन और ब्रांडेड खाद्य पदार्थों की बिक्री की भी अनुमति होगी. इन सभी का मेन्यू और टैरिफ IRCTC द्वारा तय किया जाएगा. अन्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए स्टेंडर्ड भोजन का मेन्यू IRCTC द्वारा पहले से नोटिफाई टैरिफ के भीतर तय किया जाएगा. जनता मील के मेन्यू और शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं होगा. मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में एमआरपी पर अ-ला-कार्टे भोजन और ब्रांडेड खाद्य पदार्थों की बिक्री की अनुमति होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top