Kotak Mahindra Bank MCLR Rates : कोटक महिंद्रा बैंक ने एक साल की एमसीएलआर दर को 0.20 फीसदी घटा दिया है. कोटक बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि संशोधित एमसीएलआर दरें 16 नवंबर, 2022 से प्रभावी हो गई हैं.
ये भी पढ़ें– EPFO: अब तेजी से निपटेंगे आपके प्रॉविडेंट फंड से जुड़े विवाद, ईपीएफओ कर रहा 35 युवा लीगल एक्सपर्ट्स की नियुक्ति
Kotak Mahindra Bank MCLR Rates : निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने विभिन्न अवधि के लिए एमसीएलआर दरों (MCLR Rates) में बदलाव किया है. इसके तहत कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण दर (MCLR) को एक साल अवधि के लिए 0.20 प्रतिशत घटा दिया गया है, जबकि अन्य अवधि के लिए एमसीएलआर में बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें– Indian Railways: रेलवे ने टिकट बुकिंग सिस्टम में किया बदलाव! जनरल टिकट लेने वालों को बड़ा फायदा
एक साल की एमसीएलआर दर 8.75 प्रतिशत से घटाकर 8.55 प्रतिशत कर दी गई है. बैंक ऑटो, आवास और व्यक्तिगत ऋण जैसे ज्यादातर ऋणों के लिए एक साल अवधि वाली एमसीएलआर दर का इस्तेमाल करते हैं.
कोटक बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि संशोधित एमसीएलआर दरें 16 नवंबर, 2022 से प्रभावी हो गई हैं.
बैंक मासिक आधार पर अपनी एमसीएलआर दरों की समीक्षा करते हैं.
बैंक के अनुसार एक दिन से लेकर तीन साल तक की अन्य अवधि के ऋणों के लिए संशोधित दरें 7.80-9.05 प्रतिशत के दायरे में हैं.