All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: रेलवे ने ट‍िकट बुक‍िंग स‍िस्‍टम में क‍िया बदलाव! जनरल टिकट लेने वालों को बड़ा फायदा

Indian Railways

UTS Mobile App: अनारक्षित ट‍िकट में म‍िलने वाली इस छूट से यात्र‍ियों के समय की बचत होगी. ट‍िकट लेने के ल‍िए यात्र‍ियों को लंबी-लंबी लाइन में लगने से छुटकारा म‍िल जाएगा. 

IRCTC: अगर आप भी अक्‍सर ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. कई बार ट्रेन का ट‍िकट लेने के ल‍िए यात्र‍ियों को लंबी-लंबी लाइन में लगना पड़ता है. लेक‍िन अब इससे छुटकारा द‍िलाने के ल‍िए रेलवे की तरफ से ट‍िकट बुक‍िंग के न‍ियमों में बदलाव क‍िया गया है. रेलवे म‍िन‍िस्‍ट्री ने इस बदलाव के तहत एप से अनारक्षित टिकट की बुकिंग कराने के ल‍िए तय की गई दूरी को बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ेंSBI ग्राहकों को झटका! क्रेडिट कार्ड से मकान किराया भरने पर वसूला जाएगा शुल्‍क, 15 नवंबर से लागू होंगे नियम

यात्र‍ियों के समय की बचत होगी
इस बदलाव के बाद आपको ज‍िस स्‍टेशन से यात्रा शुरू करनी है, उससे ज्‍यादा दूर होने पर भी ट‍िकट बुक कर सकते हैं. अनारक्षित ट‍िकट में म‍िलने वाली इस छूट से यात्र‍ियों के समय की बचत होगी. ट‍िकट लेने के ल‍िए यात्र‍ियों को लंबी-लंबी लाइन में लगने से छुटकारा म‍िल जाएगा. दरअसल, अभी तक अनारक्ष‍ित ट‍िकट को आप यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन से 2 किमी दूर से ही एप के माध्‍यम से बुक कर सकते थे.

इस कारण क‍िया गया बदलाव
अब दो क‍िमी की दूरी को बढ़ाकर 20 क‍िमी कर द‍िया गया है. रेलवे बोर्ड के संज्ञान में आया क‍ि स्‍टेशन से दो क‍िमी की दूरी होने पर कई बार मोबाइल से नेटवर्क गायब होने की समस्या हो जाती है. इस कारण यात्री चाहकर भी ट्रेन का ट‍िकट बुक नहीं कर पाते थे. इस कारण अब मंत्रालय की तरफ से इस दूरी को 2 क‍िमी से बढ़ाकर 20 किमी कर द‍िया गया है.

ये भी पढ़ेंChildren’s Day 2022: सरकार ने पेश की धांसू स्कीम! 10 साल से बड़े बच्चों का खोलें अकाउंट, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये

क्‍या है नई व्‍यवस्‍था
नई व्यस्था के तहत गैर-उपनगरीय वर्गों के लिए पांच किलोमीटर की बजाय 20 किलोमीटर दूर से भी अनारक्षित टिकट बुक कराया जा सकता है. इसके अलावा उपनगरीय खंड के लिए टिकट बुक करने के लिए इस दूरी को दो किमी से बढ़ाकर 5 किमी कर द‍िया गया है. इस सुव‍िधा के शुरू होने के बाद अब यात्र‍ियों को स्‍टेशन पहुंचकर ट‍िकट के ल‍िए लंबी लाइन लगाने से छुटकारा म‍िल जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top