All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Yatra Online Limited IPO: यात्रा ऑनलाइन लेकर आ रही है अपना आईपीओ, सेबी से मिली मंजूरी

यात्रा सेवाएं देने वाली कंपनी यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड (Yatra Online Limited) को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की मंजूरी मिली है. यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड की पितृ कंपनी यात्रा ऑनलाइन इंक ने यह जानकारी दी.

नई दिल्ली. यात्रा सेवाएं देने वाली कंपनी यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड (Yatra Online Limited) को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की मंजूरी मिली है. यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड की पितृ कंपनी यात्रा ऑनलाइन इंक ने यह जानकारी दी. मसौदा दस्तावेजों के अनुसार, निर्गम के तहत कंपनी 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा 93,28,358 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें – ICICI बैंक FD पर दे रहा 6.75% तक ब्याज, जानिए किस अवधि पर मिल रहा कितना Interest

नैसडेक में सूचीबद्ध यात्रा ऑनलाइन इंक ने एक बयान में कहा कि यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड को मार्च में जमा कराए आईपीओ दस्तावेजों के संबंध में 17 नवंबर को बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिली. कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल रणनीतिक निवेश, अधिग्रहण और कारोबार वृद्धि के लिए करेगी.

शेयर बाजार (Share Market) में पैसे लगाने वाले लोगों को आने वाले समय में कमाई करने के कई शानदार मौके मिलने वाले हैं. कुछ महीनों की सुस्ती के बाद आईपीओ मार्केट (IPO Market) में तेजी लौटने लगी है.

ये भी पढ़ें – SEBI Guidelines on “Finfluencers”: सोशल मीडिया पर फाइनेंशियल गुरु से सलाह लेते हैं? SEBI ला रहा है कायदे-कानून

1 लाख करोड़ से ज्यादा के आएंगे IPO
हाल ही में कुछ आईपीओ ने बाजार में शानदार परफॉर्म भी किया है. इसके बाद अगले 12 महीने के दौरान बाजार में कम-से-कम 70 कंपनियों के आईपीओ देखने को मिल सकते हैं. इन कंपनियों को आईपीओ लाने के लिए पहले ही बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल चुकी है. इन सभी कंपनियों के आईपीओ का टोटल साइज 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहने वाला है.

इन कंपनियों के आईपीओ
प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, अगले 12 महीनों में जिन कंपनियों के आईपीओ आ सकते हैं, उनमें आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance), एपीआई होल्डिंग्स API Holdings (Pharmeasy), टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS Supply Chain Solutions), मैकलॉयड फार्मास्यूटिकल्स (Macleods Pharmaceuticals), भारत एफआईएच (Bharat FIH) और एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) जैसे नाम शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top