All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

यूपी में घर खरीदने का सुनहरा मौका, आवास विकास परिषद ने नौ लाख रुपये तक घटाए फ्लैटों के दाम

home

लखनऊ, जागरण संवाददाता। UP Awas Vikas Parishad: उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद अपने 11 हजार से अधिक फ्लैटों को दस फीसद सस्ते दर बेचने जा रहा है। बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पास होने के बाद इसका कार्यवृत्त भी जारी कर दिया गया है। यही नहीं प्रदेश भर के आवास विकास कार्यालयों में इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। अब परिषद अपने फ्लैटों की कीमत दस फीसद सस्ती करके बेचेगा। इस नए प्रयास से निजी बिल्डरों को परिषद जहां चुनौती देगा, वहीं प्राधिकरण व परिषद के फ्लैटों को खरीदने में रूचि बढ़ेगी। 

ये भी पढ़ें-Air India में अगले महीने शुरू होगी प्रीमियम इकोनॉमी क्लास, सीईओ कैंपबेल विल्सन ने शेयर किया प्लान

उधर, परिषद अपने फ्लैटों को बेचने के लिए अब ब्रांडिंग करने के साथ ही खरीददारों को मौके पर लेकर जाकर फ्लैट दिखवाने का काम भी करेगा। आने वाले समय में अधिकांश अपार्टमेंट के खाली फ्लैटों की फोटोग्राफ भी आनलाइन देख सकेंगे। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के आवास आयुक्त/सचिव नीरज शुक्ला ने बताया कि परिषद के फ्लैट मजबूती व सुविधाओं के मामले में निजी बिल्डरों से कही अच्छे हैं। इसके अलावा पारदर्शिता के मामले में परिषद के फ्लैट सर्वोत्तम है। उन्होंने माना कि परिषद अपने फ्लैटों की ब्रांडिंग निजी बिल्डरों की तरह अब तक नहीं कर रहा था, अब ब्रांडिंग करेगा और लोगों के बीच फ्लैटों की खूबियां बताई जाएंगी।

ये भी पढ़ें – सोने के भाव में तेजी पर लगा ब्रेक! क्या मौजूदा कीमत पर खरीदें गोल्ड या करें इंतजार, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

इसके अलावा दस फीसद छूट के दायरे का प्रचार प्रसार किया जाएगा। आवास विकास परिषद के रायबरेली रोड स्थित वृंदावन योजना, शहीद पथ स्थित अवध विहार योजना में हजारों फ्लैट खाली पड़े हैं। इसके अलावा गाजियाबाद सहित अन्य जिलों में कई अपार्टमेंट में फ्लैट खाली हैं, इनकी सूची नए रेट के साथ वेबसाइट पर परिषद डालेगा, वर्तमान में पुरानी सूची रेट की पड़ी है, इसे भी नए सिरे से अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें –इस बार घूमिये हिमाचल प्रदेश स्थित कसौली, जानिये यहां के संबंध में पौराणिक कथा

फ्लैटों की कीमत 

  • फ्लैट अपार्टमेंट कीमत (लाख में करीब)
  • वन बीएचके सरयू अपार्टमेंट 22.34 लाख
  • टू बीएचके नंदनी इक्लेव 49,25 लाख
  • टू बीएचके गोमती इन्क्लेव 40.62 लाख
  • टू बीएचके गंगाेत्री इन्क्लेव 53.22 लाख
  • टूबीएचके सरयू इन्क्लेव 42.29 लाख
  • टूबीएचके मंदाकिनी इक्लेव 90.93 लाख
  • थ्री बीएचके कैलाश इन्क्लेव 54.15 लाख
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top