All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Good News: ICICI बैंक ने FD रेट्स में किया बदलाव, 1 से 3 साल टेन्योर पर दे रहा 6.75% ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

icici_bank

FD Interest Rates: प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने ₹2 करोड़ से अधिक और ₹5 करोड़ से कम फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Rate) पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की वेबसाइट के

ये भी पढ़ें-यूपी में घर खरीदने का सुनहरा मौका, आवास विकास परिषद ने नौ लाख रुपये तक घटाए फ्लैटों के दाम

मुताबिक, नई दरें 19 नवंबर, 2022 से प्रभावी हो गई हैं. संशोधन के बाद, बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 साल तक मैच्योरिटी वाली एफडी (FD) पर 3.75% और 6.50% के बीच ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं, 1 से 3 साल में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर अब अधिकतम 6.75% की ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा.

ICICI Bank FD Rates

ये भी पढ़ें-Air India में अगले महीने शुरू होगी प्रीमियम इकोनॉमी क्लास, सीईओ कैंपबेल विल्सन ने शेयर किया प्लान

ICICI बैंक 7 दिनों से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.75% की ब्याज दर दे रहा है, जबकि बैंक 30 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75% की ब्याज दर दे रहा है. वहीं 46 दिनों से 60 दिनों में मैच्योरिटी वाली एफडी पर ICICI बैंक 5% का ब्याज प्रदान कर रहा है और 61 दिनों से 90 दिनों में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट का ब्याज 5.25% है.

91 और 184 दिनों में मैच्योरिटी वाली जमाओं पर अब 5.75% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 185 और 270 दिनों के बीच की मैच्योर होने वाली जमाओं पर अब 6.00% की दर से ब्याज मिलेगा. 271 दिनों से लेकर 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर ICICI बैंक 6.25% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और 1 वर्ष से 3 वर्ष में मैच्योरिटी वाली एफडी पर अब 6.75% ब्याज मिलेगा.

ये भी पढ़ें – सोने के भाव में तेजी पर लगा ब्रेक! क्या मौजूदा कीमत पर खरीदें गोल्ड या करें इंतजार, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

ICICI Bank इस समय 3 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 6.50% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top