Suryakumar Yadav Century: सूर्यकुमार यादव के T20I करियर का यह दूसरा शतक है और उन्होंने ये दोनों शतक इसी साल ठोके हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के दूसरा टी20 मुकाबला आज माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान में खेला जा रहा है. मेजबान टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने केवल 49 गेंदों पर सेंचुरी जड़ दी है.
सूर्यकुमार यादव के T20I करियर का यह दूसरा शतक है और उन्होंने ये दोनों शतक इसी साल ठोके हैं. सूर्यकुमार ने सिर्फ 51 बॉल पर 11 चौके और 7 छक्के की मदद से 111 रनों की नाबाद पारी खेली. सूर्य ने 217.65 के स्ट्राइक रेट से कीवी गेंदबाजों के जमकर कूटे. वह आखिरी ओवर में नॉन-स्ट्राइक एंड पर ही खड़े रह गए, अन्यथा सूर्य के बल्ले से और रन देखने को मिल सकते थे. सूर्यकुमार के शतक की बदौलत भारत ने 6 विकेट पर 191 पन का स्कोर बनाया है.
रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की
सूर्यकुमार यादव के T20I करियर का यह दूसरा शतक है और उन्होंने ये दोनों शतक इसी साल ठोके हैं. सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर ईयर में दो T20I शतक ठोकने वाले रोहित शर्मा के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्य ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ इस साल शतक ठोका था और अब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया है. रोहित ने 2018 में एक कैलेंडर ईयर में दो T20I शतक ठोके थे.