All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

एसबीआई के ग्राहक वॉट्सऐप के जरिए भी हासिल कर सकते हैं पेंशन स्लिप, जानिए क्या है प्रक्रिया

SBI

एसबीआई की वॉट्सऐप बैंकिंग का लाभ लेने के लिए खाताधारक को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए खाताधारक को 7208933148 पर ‘WAREG’ टेक्स्ट के बाद स्पेस के साथ अपना अकाउंट नंबर भेजना होगा.

ये भी पढ़ेंवैश्विक आर्थिक संकट के बीच भी बुलंद रहेगा भारत, नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष बोले- देश में मंदी की आशंका नहीं

नई दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. इसके तहत अब वे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप के जरिए अपनी पेंशन स्लिप प्राप्त कर सकते हैं. देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा, “अब वॉट्सऐप पर अपनी पेंशन स्लिप प्राप्त करें और बगैर किसी परेशानी के इस सेवा का लाभ उठाएं. इसका लाभ उठाने के लिए वॉट्सऐप के जरिए 9022690226 नंबर पर पर “Hi” भेजें.”

जब आप +91 9022690226 नंबर पर वॉट्सऐप के माध्यम से Hi भेजेंगे तो आपको बैंक से तीन विकल्पों के साथ एक मैसेज मिलेगा. ये मैसेज इस प्रकार हैं- बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट और पेंशन स्लिप. आपको यहां पेंशन स्लिप को चुनना है और जिस महीने की स्लिप चाहिए उसका नाम दर्ज करना है. इसके बाद आपको पेंशन डिटेल प्रोसेस करने संबंधी एक मैसेज मिलेगा और फिर आपको पेंशन स्लिप मिल जाएगी.

सेवाओं का लाभ लेने के लिए करना होगा रजिस्टर
आप इसी तरह से खाते का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं. एसबीआई की वॉट्सऐप बैंकिंग का लाभ लेने के लिए खाताधारक को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए खाताधारक को 7208933148 पर ‘WAREG’ टेक्स्ट के बाद स्पेस के साथ अपना अकाउंट नंबर भेजना होगा. ये मैसेज उसी नंबर से भेजें आपके एसबीआई के खाते से जुड़ा हुआ है. जब रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा तो आपको वॉट्सऐप पर एसबीआई के नंबर 90226 90226 से एक संदेश मिलेगा. आपको इस नंबर पर ‘Hi SBI’भेजना है. इसके बाद आप निर्देशों के जरिए एसबीआई की वॉट्सऐप सेवा का लाभ ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें– ये 7 बैंक सेविंग अकाउंट पर दे रहे 7% से 7.30% तक ब्याज, फटाफट चेक करें लिस्ट

देश का सबसे बड़ा बैंक है एसबीआई
संपत्ति, जमा, ब्रांच, ग्राहक और कर्मचारियों के मामले में एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है. बैंक ने देश में अब तक सर्वाधिक 30 लाख परिवारों को होम लोन मुहैया कराया है. इस हिसाब से ये देश का सबसे बड़ा मॉर्गेज लैंडर भी है. इस साल 31 मार्च के आंकड़ों के मुताबिक, बैंक का होम लोन पोर्टफोलियो करीब 5.62 लाख करोड़ रुपये का है. एसबीआई सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स के मामले में भी फेसबुक और ट्विटर पर सबसे आगे है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top