All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Fixed Deposit : देश के 4 बड़े बैंकों में से कौन ऑफर कर रहा सबसे बेहतर ब्याज? जानिए

Bank FD: फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट को सुरक्षित निवेश माना जाता है. गारंटीड रिटर्न और पैसा डूबने का खतरा नहीं होने की वजह से यह काफी लोकप्रिय है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद से एफडी की ब्‍याज दरों में भी वृद्धि हुई है.

नई दिल्‍ली. साल 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रेपो रेट में 4 बार वृद्धि कर चुका है. रेपो रेट में बढ़ोतरी होने से फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में भी इजाफा (FD Rate Hike) हुआ है. सरकारी, निजी और स्‍मॉल फाइनेंस बैंक अब एफडी पर ज्‍यादा ब्‍याज दरों की पेशकश कर रहे हैं. भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक भी अब एफडी पर ज्‍यादा ब्‍याज दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें – Layoffs : मेटा, ट्विटर, अमेज़न के बाद HP ने लिया छंटनी का फैसला, हटाए जाएंगे 12 फीसदी कर्मचारी

एफडी निवेश का एक सुरक्षित तरीका है और इसमें गारंटीशुदा रिटर्न मिलता है. यही कारण है कि देश में बहुत से लोग एफडी में पैसा लगाते हैं. अब बैंकों द्वारा ब्‍याज दरें बढ़ाने के बाद एफडी में निवेश करने वालों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. एफडी के लिए आमतौर ग्राहक बड़े बैंकों को ही प्राथमिकता देते हैं. आइए जानते हैं कि भारतीय स्‍टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) एफडी पर कितना ब्‍याज दे रहे हैं.

एक्सिस बैंक FD दरें
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्सिस बैंक अब 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी 3.50 फीसदी, 46 दिनों से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4 फीसदी और 61 दिनों से लेकर 6 महीने में परिपक्व होने वाली एफडी पर 4.50 फीसदी ब्‍याज दे रहा है. 6 महीने से 9 महीने में परिपक्व होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 5.25 फीसदी ब्‍याज ग्राहकों का मिल रहा है.

9 महीने से 1 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 5.50 की वार्षिक दर से ब्याज बैंक दे रहा है तो 1 साल से 15 महीने में पूरी होने वाली एफडी पर 6.25 फीसदी ब्‍याज ग्राहकों को मिल रहा है. 15 महीने से 18 महीने में परिपक्‍व होने वाली एफउी बैंक 6.40 फीसदी और 18 महीने से 3 साल में मैच्योर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 6.50 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. इसी तरह 3 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमाराशियों पर भी 6.50 फीसदी ब्‍याज बैंक दे रहा है.

एचडीएफसी बैंक एफडी ब्‍याज दरें
एचडीएफसी बैंक आम ग्राहक को 7 दिन से लेकर 10 साल में मैच्‍योर होने वाली FD पर 3 फीसदी से लेकर 6.5 फीसदी तक ब्‍याज दे रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 3.5 फीसदी से 7 फीसदी तक ब्‍याज दिया जा रहा है. एचडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 0.25% का अतिरिक्त ब्‍याज 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी 5 साल की अवधि के लिए कराने पर दे रहा है.

ये भी पढ़ें – पैसों की जरूरत हो तो लोन की बजाय बैंक से लें ये सुविधा, Personal Loan से कहीं बेहतर है ये विकल्‍प, मिलेंगे ढेरों फायदे

भारतीय स्‍टेट बैंक
भारतीय स्‍टेट बैंक आम ग्राहक को 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी ब्‍याज दे रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 फीसदी से 6.90 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है. ये दरें 22 अक्टूबर से प्रभावी हैं. इसके अलावा एसबीआई स्‍टाफ और एसबीआई पेंशनभोगियों को 1 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज दिया जा रहा है.

आईसीआईसीआई बैंक 
आईसीआईसीआई बैंक ने भी अब अपनी एफडी की ब्‍याज दरों में वृद्धि कर दी है. 16 नवंबर को बैंक ने एफडी ब्‍याज दरों में 30 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी. बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 साल तक में परिपक्व होने वाली एफडी पर आम ग्राहक को 3 फीसदी से लेकर 6.60 फीसदी ब्‍याज दे रहा है. वहीं, वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए यह दर 3.5 फीसदी से 7 फीसदी तक है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top