RBL Bank LazyPay Credit Card: यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है. इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कैशबैक पर किसी तरह की कैपिंग नहीं है.
ये भी पढ़ें– यूपी-एमपी वालों के लिए खुशखबरी…बंद पड़ी ये 3 ट्रेनें फिर दौड़ेंगी पटरी पर, जानिए किन शहरों से होकर गुजरेंगी
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक के गाइडलाइंस के बाद लेजीपे कार्ड (LazyPay Card) की सर्विस 1 दिसंबर से बंद कर दी गई है. दरअसल, आरबीआई गाइडलाइंस में ग्राहकों को प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स पर कर्ज सुविधा की पेशकश से मना किया गया है. अब प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक (RBL Bank) और बाय नाउ पे लेटर (BNPL) की सुविधा देने वाली कंपनी लेजीपे (LazyPay) ने मिलकर आरबीएल बैंक लेजीपे क्रेडिट कार्ड (RBL Bank LazyPay Credit Card) को लॉन्च किया. फिलहाल आरबीएल वेबसाइट पर इस कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है लेकिन लेजीपे अपने कस्टमर से अर्ली एक्सेस के लिए आवेदन ले रही है.
लाइफ टाइम फ्री है कार्ड
यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है. कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग या एनुअल फी नहीं है. इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कैशबैक पर किसी तरह की कैपिंग नहीं है. मतलब आप एक बिलिंग साइकिल में 1 फीसदी के हिसाब से अनलिमिटेड कैशबैक हासिल कर सकते हैं.
कार्ड के खास फीचर्स-
>> वेलकम बेनिफिट के रूप में कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर खर्च करने पर कार्ड होल्डर 250 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
>> आरबीएल बैंक लेजीपे क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले सभी ऑनलाइन और पीओएस ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा.
>> फ्यूल खरीद, इंश्योरेंस पेमेंट्स, रेंटल पेमेंट्स, कैश और क्वासी कैश ट्रांजैक्शन पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें– रूसी तेल पर यूरोप की ‘शर्तों’ के बीच भारत का जवाब- रूस समेत दुनिया में कहीं से भी कच्चा तेल खरीदना जारी रखेंगे
क्या है LazyPay
बता दें कि देश में कई कंपनियां बाय नाउ पे लेटर की सुविधा दे रही हैं. यह कॉन्सेप्ट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. बीएनपीएल स्कीम आपको कोई चीज अभी खरीद कर बाद में पेमेंट करने की सुविधा देती है. इस इंटरेस्ट फ्री लोन सुविधा के तहत आप कोई भी सामान खरीदते हैं और कुछ दिनों बाद कीमत चुकाते हैं यानी रीपेमेंट करते हैं. इस सेगमेंट में Paytm, Mobikwik, Freecharge, Amazon, Slice, UNI, Postpe, LazyPay, Dhani, ZestMoney, Simpl, Kissht, Slice जैसी फिनटेक कंपनियां शामिल हैं. इसी कड़ी में पेयू फाइनेंस (PayU Finance) भी लेजीपे नाम से बाय नाउ पे लेटर की सुविधा दे रही है.