Twitter Blue Subscription- वेब प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए ट्विटर (Twitter) ब्लू सब्सक्रिप्शन का रेट कम होगा. ट्विटर ब्लू सर्विस में यूजर्स को कुछ प्रीमियम सर्विस मिलती हैं.
नई दिल्ली. ट्विटर की ब्लू सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Subscription) के लिए यूजर्स से कम पैसे लेने पर विचार किया जा रहा है. ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए अब 7.99 डॉलर की जगह यूजर को 7 डॉलर ही देने पड़ेंगे. कम पैसे उन यूजर्स को देने होंगे जो वेबसाइट से इसके लिए भुगतान करेंगे. अगर कोई व्यक्ति आईफोन ऐप (iPhone App) से भुगतान करेगा, तो उसे पहले की तरह ही 7.99 डॉलर का भुगतान ही करना होगा. अभी यह पता नहीं चला है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के दाम घटाएगी या नहीं.
ये भी पढ़ें– Dharmaj Crop Guard ने पहले दिन ही दिया 12 फीसदी रिटर्न, 266 रुपये पर लिस्ट हुए शेयर
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने यह कदम ऐपल के द्वारा 30 फीसदी सॉफ्टवेयर डेवलपर्स चार्ज को लेकर उठे विवाद के बाद उठाया है. ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने पिछले दिनों इस शुल्क पर तंज कसते हुए कहा था कि वह कमीशन का भुगतान करने के बजाए ऐपल के साथ युद्ध में जाने के लिए तैयार हैं. हालांकि, बाद में ऐपल हेडक्वार्टर में टिम कुक से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा था कि अब यह विवाद सुलझ चुका है.
वेब पर ज्यादा यूजर्स लाने की कवायद
मामले की जानकारी वाले एक शख्स ने बताया कि वेब के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन चार्जेज में कमी करने के पीछे ट्विटर का मकसद वेब प्लेटफॉर्म पर ज्यादा यूजर्स लाना है. ट्विटर ब्लू सर्विस में यूजर्स को कुछ प्रीमियम सर्विस जैसे एक्सक्लूसिव कंटेंट तक पहुंच और ऐड फ्री सर्विस ऑफर की जाती है.
ऐपल के साथ तनातनी
कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने आरोप लगाया था कि ऐपल ट्विटर पर विज्ञापन रोकने और ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाने की धमकी दी है. एलन मस्क ने एक ट्वीट किया, ‘ऐपल ने टि्वटर के ज्यादातर विज्ञापन बंद कर दिए हैं. क्या वे अमेरिका में फ्री स्पीच को पसंद नहीं करते हैं?’
ये भी पढ़ें– इंडियन ओवरसीज बैंक का कर्ज महंगा, रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंक ने दिया झटका, कितनी बढ़ गई EMI
ऐपल ने शुरू किए विज्ञापन
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल ने टि्वटर पर अपने विज्ञापन की संख्या आधी कर दी है. ऐपल ने अक्टूबर 16 से अक्टूबर 22 के बीच जहां टि्वटर को 2,20,800 डॉलर का एडवरटाइज दिया था, वहीं 10 नवंबर से 16 नवंबर के बीच यह रकम घटकर 1,31,600 डॉलर हो गई है. अब कहा जा रहा है कि ऐपल और ट्विटर के बीच यह मसला सुलझ चुका है और ऐपल ट्विटर पर अब अपने विज्ञापनों की संख्या बढाएगा.