All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: बदल गया ऑनलाइन रेलवे ट‍िकट बुक‍िंग का स‍िस्‍टम! IRCTC ने जारी क‍िया नया आदेश

Online Railway Ticket Booking: आपने अपने आईआरसीटीसी के ऑनलाइन अकाउंट या एप से आख‍िरी बार कब ट्रेन का ट‍िकट बुक कराया था. अगर आप द‍िमाग पर जोर देने के बावजूद भी याद नहीं कर पा रहे तो यह खबर आपके काम की है.

Indian Railways IRCTC Ticket Booking: आजकल ट्रेन से यात्रा करने वाले अध‍िकतर यात्री आईआसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट या एप के जर‍िये ऑनलाइन बुक‍िंग करते हैं. लेक‍िन क्‍या आपको याद हैं आपने आख‍िरी बार कब ट्रेन का ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍िंग कराया था? नहीं याद तो इस खबर को ध्‍यान से पढ़ लीज‍िए. 2022 में जारी आंकड़े के अनुसार आईआरसीटीसी (IRCTC) के 30 म‍िल‍ियन रज‍िस्‍टर्ड (3 करोड़) यूजर्स हैं. ऐसे में सभी को आईआरसीटीसी की तरफ से क‍िए गए बदलाव के बारे में जानकारी होना जरूरी है.

ये भी पढ़ेंIRCTC Package : अंडमान के खूबसूरत टापू पर बितानी हैं नए साल की छुट्टियां, IRCTC लाया बेहद सस्‍ता पैकेज, टिकट के पैसे में रहना-खाना सब मिलेगा

40 लाख यूजर्स ने वेर‍िफाई नहीं कराया अकाउंट
कोव‍िड-19 महारी के बाद ट्रेनों का संचालन होने पर आईआरसीटी (IRCTC) ने एप और वेबसाइट के माध्‍यम से ट‍िकट बुक क‍िये जाने के न‍ियमों में बदलाव क‍िया था. नए न‍ियम के तहत यूजर्स को ट‍िकट बुक कराने से पहले अपना अकाउंट वेर‍िफाई कराना जरूरी था. लेक‍िन करीब 40 लाख यूजर्स ने अभी तक भी अपने अकाउंट को वेर‍िफाई नहीं कराया है. अकाउंट वेर‍िफाई नहीं कराने वाले यूजर भव‍िष्‍य में ऑनलाइन ट‍िकट बुक नहीं कर पाएंगे.

जल्‍द से जल्‍द पूरा कर लें वेर‍िफ‍िकेशन प्रोसेस
आईआरसीटी (IRCTC) की तरफ से जारी क‍िए गए न‍ियम के तहत यूजर्स को ऑनलाइट ट‍िकट बुक कराने से पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का वेर‍िफ‍िकेशन कराना जरूरी है. आईआरसीटीसी की तरफ से क‍िया गया बदलाव ऐसे यात्र‍ियों के ल‍िए लागू होगा, ज‍िन्‍होंने कोव‍िड-19 महामारी शुरू होने के बाद महीनों तक वेबसाइट या एप के माध्‍यम से ट‍िकट नहीं बुक कराया. अगर आपने भी अभी तक अपने अकाउंट को वेर‍िफाई नहीं कराया है तो वेर‍िफ‍िकेशन प्रोसेस को जल्‍द पूरा कर लें. इसे कराने के बाद ट‍िकट बुक‍िंग में क‍िसी तरह की परेशानी का सामन नहीं करना पड़ेगा. आइए जानते हैं वेर‍िफेशन कराने का प्रोसेस-

ये भी पढ़ेंKisan Scheme: 6 हजार रुपये चाहिए तो तुरंत कर लें ये काम, सीधे खाते में आएगा पैसा

मोबाइल और ई-मेल का वेर‍िफ‍िकेशन
– IRCTC के एप या वेबसाइट पर जाकर वेर‍िफ‍िकेशन व‍िंडो पर क्‍ल‍िक करें.
– अब अपने रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर दें.
– दोनों जानकारी दर्ज करने के बाद वेर‍िफाई बटन पर क्‍ल‍िक करें.
– यहां क्‍ल‍िक करने पर आपके मोबाइल पर OTP आएगा, इसे दर्ज करके मोबाइल नंबर वेर‍िफाई करें.
– ई-मेल आईडी पर आए कोड को दर्ज करने के बाद आपकी मेल आईडी भी वेर‍िफाई हो जाएगी.
– इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आप ट्रेन के लिए ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍िंग का सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top