All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC Package : अंडमान के खूबसूरत टापू पर बितानी हैं नए साल की छुट्टियां, IRCTC लाया बेहद सस्‍ता पैकेज, टिकट के पैसे में रहना-खाना सब मिलेगा

IRCTC tour packages- अंडमान अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है. यहां के समुद्री तट दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. आईआरसीटीसी टूर पैकेज लेकर आप कम खर्च पर परिवार सहित अंडमान की सैर कर सकते हैं.

नई दिल्ली. अगर आपका भी मन नए साल का जश्‍न किसी शानदार जगह मनाने का है तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप अंडमान के हैवलॉक, नील और पोर्ट ब्लेयर की कई शानदार जगहों की सैर कर सकते हैं. 5 रात और 6 दिन के इस पैकेज का नाम फैमिली अंडमान हॉलीडेज-गोल्ड (irctc family Andaman holidays gold) है. इसकी बुकिंग चालू है.

ये भी पढ़ेंTrain Cancelled today : यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें! आज 274 ट्रेंने हो गईं कैंसिल, स्‍टेटस चेक करके ही स्‍टेशन निकलें

इस पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, होटलों में ठहरने और खाने की व्यवस्था आआईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. इस एयर टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

पैकेज का खर्च
टूर पैकेज के लिए टैरिफ (IRCTC tour Package Tariff) अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्‍यूपेंसी के मुताबिक होगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 46,600 रुपये है. वहीं, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 29,900 रुपये देने होंगे. ट्रिपल ऑक्‍यूपेंसी के लिए 26,400 रुपये खर्चने होंगे. अगर आपके साथ 4 से 11 साल की आयु तक का बच्‍चा है और आप उसके लिए बेड लेना चाहते हैं तो आपको 15,700 रुपये देने होंगे. इसी तरह 2 से 4 साल के बच्‍चे के लिए विदआउट बेड 12,300 रुपये का खर्च आएगा.

टूर प्‍लान
पहले दिन पर्यटक पोर्ट ब्‍लेयर हवाई अड्डे पर उतरेंगे. यहां से होटल ले जाया जाएगा और लंच के बाद कॉर्बिन्स कोव बीच की सैर कराई जाएगी. इसके बाद सेल्युलर जेल ले जाया जाएगा. यहां पर्यटक लाइट एंड साउंड शो में देश के स्‍वतंत्रता संग्राम के बारे में जानकारी ले सकेंगे. दूसरे दिन नाश्‍ते के बाद पोर्ट ब्‍लेयर के रॉस द्वीप पर ले जाया जाएगा. नॉर्थ बे आइसलैंड की सैर भी कराई जाएगी.

ये भी पढ़ेंAadhaar link Bank Account: बैंक अकाउंट से आधार लिंक कराना है जरूरी! जानिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

तीसरे दिन हैवलॉक द्वीप की सैर
टूर के तीसरे दिन पोर्ट ब्‍लेयर से हैवलॉक द्वीप के लिए नौका से प्रस्‍थान किया जाएगा. हैवलॉक पहुंचने पर यात्रियों को होटल ले जाया जाएगा. इसके बाद यात्री पूरा दिन राधा नगर बीच और काला पत्‍थर बीच पर सैर-सपाटा कर सकेंगे. चौथे दिन दोपहर बाद नील द्वीप के लिए पर्यटक निकलेंगे. यात्री ठहराव नील द्वीप पर ही होगा. नील द्वीप पर नेचुरल ब्रिज, लक्ष्‍मणपुर बीच और सन सेट का नजारा पर्यटक ले सकते हैं.पांचवे दिन भरतपुर समुद्र तट की सैर करेंगे और फिर दोपहर बाद पोर्ट ब्‍लेयर के लिए रवाना होंगे. छठे दिन यात्री नाश्‍ते के बाद पोर्ट ब्‍लेयर हवाई अड्डे के लिए रवाना हो जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top