All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Vivo का ये नया फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकता है खास

vivo-X-Fold

वीवो Vivo X Fold और Vivo X Fold+ को लॉन्च कर चुका है. अब कंपनी एक नए फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस फोन को फ्लिप डिजाइन में पेश किया जा सकता है और इसका नाम Vivo X Flip हो सकता है.

नई दिल्ली. Samsung Galaxy Z Fold लाइनअप जैसे डिजाइन वाले Vivo X Fold और Vivo X Fold+ को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी एक नए फोल्डेबल फोन यानी Vivo X Flip को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ये जानकारी नोटेड टिप्स्टर DigitalChatStation के हवाले से मिली है.

साथ पब्लिकेशन ने ये भी कहा है कि ये फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 के साथ आ सकता है. फिलहाल डिजाइन को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन, कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन को डिजाइन Samsung Galaxy Z Flip लाइनअप जैसा हो सकता है. यानी इस हैंडसेट में क्लैमशेल हो सकता है.

फिलहाल Vivo X Flip के मॉनिकर और चिपसेट डिटेल्स ही सामने आई है. लेकिन, जल्द ही इस फोन के बारे में और भी डिटेल्स सामने आ सकती हैं. संभवना ये है कि Vivo X Flip को सबसे पहले चीन में ही लॉन्च कर दिया जाए.

Vivo X Fold+ के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.53-इंच आउटर डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8-इंच फोल्डेबल अल्ट्रा-थिन ग्लास LTPO डिस्प्ले दिया गया है. Vivo X Fold+ को इस साल सितंबर में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ उतारा गया था. इस प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया गया था.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 12MP टेलीफोटो कैमरा और 8MP पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP कैमरा मिलता है.

इस फोन की बैटरी 4,730mAh की है और यहां 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top