All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI Credit Card Rules: 1 जनवरी, 2023 से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जानें नए रेट्स से लेकर प्रोसेसिंग फीस तक सबकुछ

SBI Credit Card Rules: साल 2022 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकि हैं. ऐसे में नए साल की शुरुआत होते ही कई बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. इस बीच HDFC Bank और SBI ने कार्डहोल्डरों के लिए क्रेडिट कार्ज नियमों में बादलाव किए हैं.

ये भी पढ़ें–UPI Transaction Limit: यूपीआई ट्रांजैक्‍शन की भी होती है लिमिट, जानें एक दिन में कितना पैसा कर सकते हैं ट्रांसफर

1 जनवरी से कुछ कार्डहोल्डरों के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड नियम (SBI Credit Card Rules) बदलने वाले हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेस ने अपने सिंपलीक्लिक (SimplyCLICK) कार्डहोल्डरों के लिए कुछ रूल्स में संशोधन किया है. इस बात की जानकारी कंपनी ने वेबसाइट पर दी है. वेबसाइट के मुतकाबिक, 6 जनवरी, 2023 में वाउचर और रिवॉर्ड प्वाइंट्स को रिडीम करने के दो नियमों में बदलाव किया जाएगा. आइए जानते हैं जनवरी में होने जा रहे इन बदलाव के बारे में. 

6 जनवरी से होगा नया नियम लागू

ये भी पढ़ें–FD Rates Hike: एक हफ्ते के अंदर फायदे की दूसरी खबर, Kotak Mahindra फिर बढ़ा दी एफडी पर ब्याज दर

SBI Cards & Payment Services ने कहा कि 6 जनवरी 2023, सिंपलीक्लिक कार्डहोल्डरों को जारी किए गए क्लीयरट्रिप वाउचर को ऑनलाइन खर्च माइलस्टोन तक पहुंचने पर केवल एक ही लेनदेन में भुनाया जाना चाहिए और इसे किसी अन्य ऑफर/वाउचर के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ें–Flipkart का शानदार ऑफर, 60 हजार वाला Lenovo लैपटॉप खरीदें 18 हजार में, ऐसे करें Online ऑर्डर

इसी के साथ 1 जनवरी से Amazon.in पर सिंपलीक्लिक/सिंपलीक्लिक (SimplyCLICK/SimplyCLICK) के साथ ऑनलाइन खर्च पर रिवार्ड प्वाइंट के नियम भी बदल जाएंगे. 

ये भी पढ़ें–Mega Hostels: भारत में iPhone का हब बनने की तैयारी शुरू, फॉक्सकॉन 60 हजार कर्मचारियों के लिए बना रही मेगा हॉस्टल

“Amazon.in पर ऑनलाइन खर्च पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट, सिंपलीक्लिक/सिम्पलीक्लिक एडवांटेज के साथ SBI कार्ड को 01 जनवरी 23 से संशोधित कर 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट कर दिया जाएगा. अपोलो 24X7, BookMyShow, क्लियरट्रिप, ईज़ीडायनर, लेंसकार्ट और नेटमेड्स पर आपके ऑनलाइन खर्च पर कार्ड पर 10 गुना रिवार्ड पॉइंट मिलेगा.”

ये भी पढ़ें– Indian Railways: ट्रेन में खाने को लेकर आया बड़ा अपडेट, रेल मंत्रालय ने जारी क‍िया नया आदेश

रेंट के पेमेंट पर देना पड़ा है इनता ब्याज

15 नवंबर 2022 से SBI Card ने EMI लेनदेन पर संशोधित शुल्क और क्रेडिट कार्ज का रेंट के लिए इस्तेमाल करने पर नया शुल्क लगाया था. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top