All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI Savings Plus Account: बचत खाते पर FD वाला ब्‍याज कभी सुना है? जानिए सेविंग्‍स प्‍लस अकाउंट के शानदार फीचर्स

SBI

भारतीय स्‍टेट बैंक (State Bank of India) के सेविंग्‍स प्‍लस अकाउंट (Savings Plus Account) में आप बचत खाते के साथ एफडी जितना ब्‍याज पा सकते हैं. जानें इस अकाउंट के फीचर्स.

एसबीआई (State Bank of India-SBI) को देश का सबसे बड़ा बैंक माना जाता है. लिहाजा लोगों के सबसे ज्‍यादा खाते भी इसी बैंक में हैं. एसबीआई अपने बचत खातों पर 2.70 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज देता है. लेकिन क्‍या आपने किसी ऐसे बचत खाते के बारे में सुना है जिस पर आपको एफडी का इंटरेस्‍ट रेट मिल जाए? भारतीय स्‍टेट बैंक (State Bank of India) के सेविंग्‍स प्‍लस अकाउंट (Savings Plus Account) में आपको ये सुविधा दी गई है. इस अकाउंट में आप एफडी जितना ब्‍याज भी पा सकते हैं. जानिए इस अकाउंट की खासियत.

ये भी पढ़ें– UPI Transaction Limit: यूपीआई ट्रांजैक्‍शन की भी होती है लिमिट, जानें एक दिन में कितना पैसा कर सकते हैं ट्रांसफर

जानिए कैसे मिलता है फायदा

दरअसल SBI के इस अकाउंट में ऑटो स्‍वीप फैसिलिटी (Auto Sweep Facility) का फायदा‍ मिलता है. ऑटो स्‍वीप फैसिलिटी में सेविंग्‍स अकाउंट में एक तय लिमिट से ज्‍यादा बैलेंस होने पर अतिरिक्‍त अमाउंट FD में ऑटोमेटिकली कन्‍वर्ट हो जाता है. जितना अमाउंट एफडी में कन्‍वर्ट हुआ है, उस पर आपको एफडी का ब्‍याज मिलता है और शेष बैलेंस पर बचत खाते का ब्‍याज मिलता है. एसबीआई के सेविंग्‍स प्‍लस अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस की लिमिट 35,000 रुपए है. 35,000 रुपए से अधिक राशि होने पर आपका पैसा फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed deposit) में कन्‍वर्ट हो जाता है.

टर्म पीरियड का समय 1 से 5 साल

एसबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक सेविंग्‍स प्‍लस अकाउंट के टर्म पीरियड का समय 1 से 5 साल तक रहता है. इस दौरान आप इसमें जितनी अधिक राशि जमा करेंगे, समय पूरा होने के बाद आपको उतना अधिक ही ब्याज प्राप्त होगा. ये अकाउंट मल्‍टी ऑप्‍शन डिपॉजिट (MOD) से लिंक होता है. 

ये भी पढ़ें– SBI Credit Card Rules: 1 जनवरी, 2023 से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जानें नए रेट्स से लेकर प्रोसेसिंग फीस तक सबकुछ


अकाउंट के फीचर्स

  • इस अकाउंट को कोई भी खुलवा सकता है. इसमें जॉइंट अकाउंट खुलवाने की भी सुविधा मिलती है. 
  • इस अकाउंट के साथ आपको 25 पेज की चेकबुक मिलती है. साथ ही आप 1000 रुपए से 10,000 रुपए के मल्टीपल में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.
  •  इसमें ऑटो स्‍वीप फैसिलिटी के तहत होने वाली FD का टेन्‍योर 1 साल से लेकर 5 साल तक रखा जा सकता है.
  • मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा मिलने के साथ ही आपको एटीएम भी उपलब्ध कराया जाता है. 
  • MOD पर लोन लेना चाहे तो आप उसके लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top