इस यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ा लेकिन इस दौरान यात्रा में शामिल कुछ युवकों मे सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए और कहा हमारा सीएम कैसा हो, सचिन पायलट जैसा हो.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा जारी है. आज सुबह राहुल गांधी की नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के दौसा के कालाखों से शुरू हुई. इस यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ा लेकिन इस दौरान यात्रा में शामिल कुछ युवकों मे सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए और कहा हमारा सीएम कैसा हो, सचिन पायलट जैसा हो.
कांग्रेस वर्तमान में अपने सबसे बुरे राजनीतिक दौर से गुजर रही है. कांग्रेस के इतिहास के सबसे मुश्किल दौर में कन्याकुमारी से कश्मीर तक की राहुल गाधी की भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी जमीनी राजनीति में आ रहे बदलावों को भांपने में लगी है व लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
8 राज्यों के 42 जिलों से होते हैं कुल 2860 किमी की दूरी तय करने के बाद 100वें दिन भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान पहुंची. राजस्थान के दौसा से रविवार को यह पदयात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में जब निकली इसी दौरान कुछ युवाओं द्वारा सचिन पायलट के समर्थन में नारे बाजी की गई.
राजनीतिक संघर्ष से जूझ रही कांग्रेस पार्टी लंबे समय बाद कैडर व कांग्रेस समर्थकों को जगाने का काम कर रही है. हालांकि इस रैली में सचिन पायलट के लिए नारे लगना राजस्थान के कांग्रेस पार्टी में चल रही हलचल को दर्शाने का काम करती है.