All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Elon Musk ने ट्विटर पर कॉम्पिटीटर्स से कहा-हमारे प्लेटफॉर्म से निकल लो, फेसबुक, इंस्टा, मास्टोडॉन के सभी लिंक पर लगाया बैन

Twitter

Twitter bans Facebook-Instagram: यूजर्स अब अपने ट्विटर बायो में दूसरे सोशल नेटवर्क पर अपने प्रोफाइल के लिंक को शामिल नहीं कर सकते हैं.

Twitter bans Facebook-Instagram: अपने प्लेटफॉर्म पर दूसरे सोशल मीडिया कंपनियों को सेंसर करते हुए एलन मस्क (Eon Musk) के स्वामित्व वाले ट्विटर (Twitter) ने घोषणा की कि अब वह यूजर्स को फेसबुक (facebook),  इंस्टाग्राम (instagram), मास्टोडॉन (Mastodon), ट्रूथ सोशल, ट्राइबल, नॉस्ट्र और दूसरे प्लेटफॉर्म पर अपनी मौजूदगी का प्रचार करने की परमिशन नहीं देगा. न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, ट्विटर ने कहा कि हालांकि वह मानता है कि उसके कई यूजर्स दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं, मगर कहा, हम अब ट्विटर पर कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुफ्त प्रचार की अनुमति नहीं होगी. ट्विटर ने इस सब प्लेटफॉर्म के सभी लिंक पर बैन लगाने की अनाउंसमेंट कर दी है.

ये भी पढ़ें PF Balance: नए साल से पहले EPFO ने जारी किया अलर्ट! इस तरह से पैसा जमा करने के लिए किया मना

अकाउंट्स को हटा देगी कंपनी

खबर के मुताबिक, कंपनी (Twitter) ने कहा कि वह सिर्फ दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म और सामग्री को बढ़ावा देने के मकसद से बनाए गए अकाउंट्स को हटा देगी, जिसमें फेसबुक (facebook ban on twitter), इंस्टाग्राम (instagram ban on twitter), मास्टोडन, ट्रूथ सोशल, ट्राइबल, नॉस्ट्र और पोस्ट जैसे प्लेटफॉर्म के लिए लिंक या यूजर्स के नाम शामिल हैं. ट्विटर अभी भी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सामग्री को क्रॉस-पोस्ट करने की अनुमति देगा.

ट्विटर बायो में दूसरे सोशल नेटवर्क के लिंक को नो एंट्री

कंपनी ने कहा, ऊपर सूचीबद्ध नहीं किए गए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिंक या उपयोगकर्ता नाम पोस्ट करना भी इस नीति का उल्लंघन नहीं है. ट्विटर (Twitter bans Facebook-Instagram) ने कहा कि वह ट्वीट लेवल और अकाउंट लेवल दोनों पर इस नीति का उल्लंघन करने वाले खातों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. इसका मतलब है कि यूजर्स अब अपने ट्विटर बायो में दूसरे सोशल नेटवर्क पर अपने प्रोफाइल के लिंक को शामिल नहीं कर सकते हैं. एलन मस्क (Eon Musk) ने इस साल ट्विटर का काफी विवादों और सुर्खियों के बीच अधिग्रहण किया है.  

ये भी पढ़ें – Petrol Diesel Prices : क्रूड फिर 80 डॉलर से नीचे, यूपी से बिहार तक सस्‍ते हो गए पेट्रोल-डीजल, चेक करें ताजा रेट

भारतीय ऐप Koo को भी कर चुकी है सस्पेंड

Elon Musk की कंपनी ने भारत में देसी ट्विटर के नाम से पहचाने जाने वाले KOO ऐप का अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया है. ऐसा करने पर कू के को-फाउंडर मयंक बिदावतका ने ट्विटर पर लंबा-चौड़ा ट्विटर थ्रेड शेयर किया और मस्क पर कई आरोप लगाए. Twitter ने @Kooeminence नाम के हैंडल को सस्पेंड किया है. यह ट्विटर अकाउंट अभी कुछ दिनों पहले ही बनाया गया था. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top