All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

KFin Technologies IPO: आज खुल गया केफिन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ, यहां जानें क्या है जीएमपी व अन्य डिटेल्स?

IPO

KFin Technologies IPO: केफिन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. फिलहाल इसका ग्रे मार्केट में प्राइस 5 रुपये है. बाजार विशेषज्ञों ने इसको सब्सक्राइब रेटिंग दी है.

ये भी पढ़ें-:PF Balance: नए साल से पहले EPFO ने जारी किया अलर्ट! इस तरह से पैसा जमा करने के लिए किया मना

KFin Technologies IPO: KFin Technologies Ltd का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज खुल गया है और यह 21 दिसंबर 2022 तक ग्राहकों के लिए खुला रहेगा. प्रौद्योगिकी-संचालित वित्तीय सेवा कंपनी का लक्ष्य अपने सार्वजनिक प्रस्ताव से 1,500 करोड़ जुटाना है. यह आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस प्रकृति में आया है. वित्तीय सेवा कंपनी ने केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ मूल्य बैंड को 347 से 366 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है.

ये भी पढ़ें – Petrol Diesel Prices : क्रूड फिर 80 डॉलर से नीचे, यूपी से बिहार तक सस्‍ते हो गए पेट्रोल-डीजल, चेक करें ताजा रेट

इस बीच, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर सब्सक्रिप्शन खुलने की तारीख से पहले ग्रे मार्केट में उपलब्ध हो गए हैं. बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, केफिन टेक्नोलॉजीज के शेयर आज ग्रे मार्केट में 5 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.

KFin Technologies IPO GMP

बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, KFin Technologies Ltd के शेयर 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.

केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ प्राइस बैंड

सार्वजनिक निर्गम 347 से 366 रुपये के मूल्य बैंड पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें – FD Rates For Senior Citizens: वरिष्ठ नागरिकों के लिए किस बैंक में मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, जानें- यहां

केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ सब्सक्रिप्शन डेट

पब्लिक इश्यू आज खुल गया है और यह 21 दिसंबर 2022 तक खुला रहेगा.

केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ का आकार

कंपनी के प्रवर्तकों का लक्ष्य इस सार्वजनिक निर्गम से 1,500 करोड़ जुटाना है.

केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ लॉट साइज

एक बोली लगाने वाला इस आईपीओ के लिए लॉट में आवेदन कर सकेगा और एक लॉट में कंपनी के 40 शेयर होंगे.

ये भी पढ़ें-:Axis Bank Loan Rate Hike: एक्सिस बैंक ने लोन रेट्स दरों में की 30 Bps की बढ़ोतरी, यहां जानें- क्या हैं नई ब्याज दरें

केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ आवेदन सीमा

खुदरा श्रेणी में बोली लगाने वाला न्यूनतम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है.

KFin Technologies IPO आवंटन तिथि

शेयर आवंटन को अंतिम रूप देने की सबसे अधिक संभावना 26 दिसंबर 2022 को है.

केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ लिस्टिंग

पब्लिक इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है और शेयर लिस्टिंग की संभावित तारीख 29 दिसंबर 2022 है.

केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ रजिस्ट्रार

बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को इस आईपीओ के आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.

KFin Technologies IPO पर राय

मार्केट के जानकारों ने इस IPO को ‘सब्सक्राइब’ टैग दिया है. सूचीबद्ध साथियों के साथ तुलना करने पर आईपीओ का मूल्यांकन उचित प्रतीत होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top