Gold Price Today: एशियाई कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी रही. न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने में 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,795 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हो रहा था. इससे पहले बीते हफ्ते वायदा बाजार सोने और चांदी की कीमतों में सुस्ती देखने को मिली थी.
Gold Price Today: मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में तेजी लौटी है. दिल्ली के सर्राफा बाजार (Delhi Sarafa Bazaar Gold Rate) में सोमवार को 10 ग्राम सोना 231 रुपए महंगा हुआ. कीमतों में उछाल के चलते सोने का ताजा भाव 54652 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. इसी तरह चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिली. चांदी 784 रुपए प्रति किलो ग्राम महंगा होकर 68255 रुपए के भाव पर पहुंच गया है. सर्राफा बाजार की यह जानकारी HDFC सिक्योरिटीज ने दी.
ये भी पढ़ें– Axis Bank Loan Rate Hike: एक्सिस बैंक ने लोन रेट्स दरों में की 30 Bps की बढ़ोतरी, यहां जानें- क्या हैं नई ब्याज दरें
FOMC के फैसले से चमका सोना
इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है. कॉमैक्स पर सोना 1795 डॉलर प्रति औंस और चांदी 23.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर पहुंच गए हैं. दरअसल, बुलियन मार्केट में लौटी तेजी की वजह अमेरिकी केंद्रीय बैंक (US FED on interest rate) के फैसले की वजह से है. इसमें US फेड ने कहा कि आगे भी ब्याज दरों में इजाफा किया जाएगा. नतीजतन, डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) और बॉन्ड यील्ड में नरमी देखने को मिली, जिससे सोने और चांदी को सपोर्ट मिला.
बीते हफ्ते बुलियन मार्केट में रही सुस्ती
HDFC सिक्योरिटीज के रिसर्च एनलिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि एशियाई कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी रही. न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने में 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,795 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हो रहा था. इससे पहले बीते हफ्ते वायदा बाजार सोने और चांदी की कीमतों में सुस्ती देखने को मिली थी. MCX पर सोना मामूली बढ़त के साथ 54325 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी भी 0.66% की मजबूती के साथ 67622 के लेवल पर बंद हुए थे.
सोने और चांदी की कीमतों में आएगी उछाल
IIFL सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता के मुताबिक जियोपॉलिटीकल टेंशन और डॉलर में कमजोरी के चलते सोने और चांदी (Gold and Silver Price Outlook) में इस हफ्ते उछाल देखने को मिल सकती है. ऐसे में इस हफ्ते के लिए सोने पर 54800 का टारगेट और 53700 रुपए का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं. वहीं चांदी के लिए 69000 और 70000 रुपए का टारगेट और 65500 रुपए का स्टॉप लॉस है.