Bihar Nagar Nikay Chunav Result 2022: बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए हुए मतदान की मतगणना आज सुबह आट बजे से शुरू हो जाएगी. यहां देखें पल-पल की खबर….
Bihar Nagar Nikay Chunav Result 2022: बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 के पहले चरण की वोटिंग 18 दिसंबर को हुई थी. आज वोटों की गिनती का काम सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है. पहले चरण में 68 नगर परिषदों और 88 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ था. पहले चरण में कुल 60 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की थी और आज उन वोटों की गिनती की जाएगी और जीत-हार का फैसला होगा.
सुबह 9 बजे आएगा पहला रुझान
बिहार नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से शुरु हो जाएगी, इसके लिए मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग की पूरी तैयारी कर ली गई है. काउंटिंग की ट्रेनिंग सभी कर्मचारियों को चुनाव आयोग ने पहले ही दे दिया है. मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े और पुख्ता इंतजाम ए गए हैं. जिनको मतगणना केंद्र के भीतर जाने की अनुमति दी गई है ऐसे लोग ही जा सकेंगे. आयोग के मुताबिक काउंटिंग के दौरान पहला रुझान 9 बजे के आसपास आ जाएगा.
दूसरे चरण की वोटिंग 28 दिसंबर को होगी
बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 28 दिसंबर को होगा और इस चरण की मतगणना 30 दिसंबर को होगी. पहले चरण की मतगणना के साथ ही चुनाव आयोग दूसरे चरण की वोटिंग के लिए भी तैयारियों में जुटा है.
बता दें कि बिहार निकाय चुनाव 2022 में 17 नगर निगमों, 70 नगर परिषदों और 137 नगर पंचायतों (वार्ड पार्षद, महापौर और उप महापौर) की सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस बार कुल 1,14,52,759 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.