All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

छुट्टियों में घूमने का खर्च करना है कम तो फॉलो करें ये रूल, दोगुना हो जाएगा मज़ा

Holiday Planning- अगर बढिया प्‍लानिंग की जाए तो कम खर्च में भी शानदार तरीके से छुट्टियां मनाई जा सकती है. होटल और एयर टिकट पहले बुक कर लेना फायदेमंद होता है.

ये भी पढ़ें – ATM से कैश नहीं निकला और खाते से कट गया पैसा, तो अब बैंक देगा मुआवजा- जानें तरीका

नई दिल्‍ली. जब भी बाहर छुट्टियां मनाने जाने की बात आती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में महीने का बजट और हजारों तरह के खर्च घूमने लगते हैं. कई लोग तो बाहर घूमने-फिरने पर लगने वाले खर्च का हिसाब लगाकर अपना छुट्टियां बाहर मनाने का अपना प्‍लान ही कैंसिल कर देते हैं. लेकिन अगर आप पहले से ही अच्‍छा प्‍लान बनाएंगे और कुछ टिप्‍स को फॉलो करेंगे, तो आप कम बजट में भी शानदार हॉलीडे ट्रिप पर जा सकते हैं.

ट्रैवल एक्‍सपर्ट का कहना है कि यात्री हमेशा ऐसे तरीकों की तलाश में रहते हैं जो उनकी यात्रा को रोमांचक बना दे. लेकिन, सबसे ज्‍यादा खुशी उन्‍हें तब मिलती है जब उन्‍हें कोई ऐसा विकल्प मिलता है, जो उनके यात्रा खर्च को कम करता हो. छुट्टियां मनाने बाहर जा रहे लोगों के लिए खर्च कम करने के कुछ तरीकों के बारे में आज हम आपको बताएंगे.

जल्‍द कराएं टिकट
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, जितनी जल्‍दी टिकट बुक की जाए, उतने ही ज्‍यादा पैसे बचते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि आपको अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लेनी चाहिए और अपनी यात्रा से 40-45 दिन पहले टिकट बुक कर लेना चाहिए. इससे बहुत बचत होगी. ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip के सह-संस्थापक रिकांत पिट्टी का कहना है, “हवाई टिकटों से जुड़ी आम धारणा यह है कि वीकेंड, रविवार का दिन टिकट बुकिंग करने के लिए सही है. इसके विपरीत, हम लोगों को सोमवार और मंगलवार को टिकट बुक करने का सुझाव देते हैं. यात्रियों को दोपहर की उड़ानें बुक करनी क्योंकि वे सुबह या देर रात की तुलना में सस्ती होती हैं.”

ऑफ सीजन में जाएं
कम खर्च में छुट्टियां मनाने का एक तरीका यह है कि टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन्‍स पर ऑफ सीजन में जाया जाए. सीजन में हवाई टिकट से लेकर होटल के कमरों का किराया तक बहुत महंगा होता है. वहीं, ऑफ सीजन में यह कम हो जाता है. ऑनलाइन ट्रैवल सर्च इंजन कयाक (KAYAK) के तरुण तहिलियानी का कहना है कि नए साल के आसपास किराया बहुत ज्‍यादा होता है, क्‍योंकि इस समय घूमने जाने वाले लोगों की भरमार होती है. तिहिलयानी का कहना है कि कयाक डेटा से पता चलता है कि आने वाले 6 महीनों में भारतीय पर्यटन के लिए दुबई, बैंकॉक और सिंगापुर ज्‍यादा जाएंगे. अगर कोई मार्च की शुरुआत में यहां जाएगा तो उसे कम किराया देना होगा, क्‍योंकि मार्च में यात्रा करने पर विमानन कंपनियां ऑफर दे रही हैं.

क्रेडिट कार्ड का सही इस्‍तेमाल
अपने क्रेडिट कार्ड का समझदारी से प्रयोग करके भी आप अपना यात्रा खर्च घटा सकते हैं. क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट्स को एयर माइल्स (Air Miles) में बदल कर आप ट्रैवल बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप विशेष रूप से ट्रैवल-फोकस कार्ड भी ले सकते हैं. इनसे भी एयर ट्रैवल और होटल खर्च को कम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें – EPFO Pension Hike: PF के 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स की बल्‍ले-बल्‍ले, अब बढ़कर इतने हजार म‍िलेगी पेंशन!

बैंक बाजार डॉट कॉम के चीफ बिजनेस ऑफिसर पंकज बंसल का कहना है कि आपको यह देखने की आवश्यकता है कि नकद पैसे देने की जगह एयर माइल्‍स या रिवार्ड पॉइंट का उपयोग करके होटल का कमरा या हवाई टिकट बुक करने में आपको कितना खर्च आएगा. बसंल का कहना है कि रिवॉर्ड प्वॉइंट्स को रिडीम करके होटल बुकिंग पर 15,000 रुपये बचा सकते हैं. प्वॉइंट्स को रिडीम करने पर फ्लाइट टिकट की कीमत केवल 10,000 रुपये भी हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top